होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Video: हाथी को रास्ते में मिल गया सोता हुआ कुत्ता, फिर गजराज ने जो किया देखकर हार बैठेंगे दिल

Viral Video: जब हाथी कुत्ते के बिल्कुल नजदीक पहुंचता है तो उसे अचानक से कुत्ता​ सोता हुआ दिखता है। अचानक कुत्ते को अपने सामने देखकर हाथी एक बार के लिए चौंक जाता है।

elephant videoelephant videoelephant video

हाथी का दिल छूने वाला वीडियो (इंस्टाग्राम)

Viral Video: हाथी को जंगल का सबसे समझदार जानवर माना जाता है। कई बार हाथी ऐसे-ऐसे कारनामे कर जाता है, जिसे देखकर इंसान भी उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाता है। हम सभी जानते हैं कि जंगल का राजा शेर भी हाथी से डरता है। इसके बावजूद हाथी एक ऐसा जानवर है, जो बिना कारण कभी किसी को परेशान नहीं करता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गजराज अपने कारनामे से यूजर्स का दिल जीतते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- खेत में उतरा इंडियन एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर, फोटो खिंचाने के लिए दौड़ पड़े लोग, देखें फिर क्या हुआ

यूजर्स कर रहे गजराज की जमकर तारीफ

वीडियो में देखा जा सकता है कि राह चलते हाथी को एक कुत्ता सोता हुआ मिल जाता है। पहले तो हाथी को वह कुत्ता दिखाई नहीं देता है और वह अपनी मस्तानी चाल में चलता चला जा रहा होता है। हालांकि, जब हाथी कुत्ते के बिल्कुल नजदीक पहुंचता है तो उसे अचानक से कुत्ता सोता हुआ दिखता है। अचानक कुत्ते को अपने सामने देखकर हाथी एक बार के लिए चौंक जाता है। इसके बाद वह रुक जाता है। वीडियो में इसके बाद वाला नजारा दिल छूने वाला है। देखें वीडियो-

End Of Feed