Video: खेत से चिड़िया भगाने के लिए किसान ने जो किया, पूरे गांववालों की डरकर हालत हुई खराब

Viral Video: आप देख सकते हैं कि किसान ने एक स्पिंग नुमा तार में एक औरत का स्टैच्यू बनाकर लगा दिया है। अब जैसे ही हवा चलती है, औरत का यह स्टैच्यू हवा में उड़ने लगता है।

चिड़िया भगाने का स्टैच्यू (इंस्टाग्राम)

Viral Video: आपने देखा होगा कि गांवों में खेत से चिड़िया भगाने के लिए किसान तरह-तरह के जुगाड़ लगाते हैं। पक्षियों से अपने खेत के फसल की रक्षा करना किसान भाइयों के लिए सबसे बड़ी समस्या होती है। फसल की बुवाई के बाद सबसे ज्यादा पक्षी खेतों में आते हैं। एक तरह से पक्षी फसलों पर घात लगाकर बैठे होते हैं और मौका पाते ही खेत में पड़े दानों को चुग जाते हैं। ऐसी परेशानियों से जूझ रहे किसान पक्षियों को भगाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं।

वीडियो देखकर आप भी होंगे हैरान

इसी क्रम में एक किसान ने खेत से चिड़ियों को भगाने के लिए जो किया, उसे देखकर आप कांप जाएंगे। दरअसल, किसान ने देसी तरीका अपनाते हुए खेत में एक ऐसा सिस्टम लगाया। जिसने गांव के लोगों को डरा दिया है। आप देख सकते हैं कि किसान ने एक स्पिंग नुमा तार में एक औरत का स्टैच्यू बनाकर लगा दिया है। अब जैसे ही हवा चलती है, औरत का यह स्टैच्यू हवा में उड़ने लगता है। वीडियो में यह सीन बेहद ही डरावना लगता है। वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि कोई चुड़ैल हवा में उछल रही है। देखें वीडियो-

End Of Feed