Viral Video: हरियाणवी गाने पर ऐसा डांस कर रही थी बेटी, गुस्साई मां ने शादी की स्टेज पर ही निकाल दी हेकड़ी
Mother Angry on Daughter Dance Video: एक लड़की शादी की स्टेज पर हरियाणवी गाने पर डांस कर रही होती है। इससे लड़की की मां भड़क जाती है। जब बेटी कमर लचका-लचकाकर डांस कर रही होती है तभी मां बीच स्टेज पर आ जाती है।
बेटी के डांस पर भड़की मां (ट्विटर)
Mother Angry on Daughter Dance Video: भारत में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। हम सभी जानते हैं कि भारतीय शादियां बिना डांस के अधूरी होती हैं। शादियों में दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग डीजे पर जमकर डांस करते हैं। हालांकि, कुछ लोग जयमाला की स्टेज पर भी डांस करने लगते हैं। इसी क्रम में एक वीडियो ने इंटरनेट पर भयानक बहस छेड़ दी है। वीडियो में एक लड़की शादी की स्टेज पर हरियाणवी गाने पर डांस करने लगती है। इससे लड़की की मां भड़क जाती है।
ये भी पढ़ें- Video: असली नाग के साथ पूजा करवा रहे थे पंडित जी, तभी सांप ने दुल्हन पर मारी फुंफकार
बेटी के डांस पर भड़क उठी मां
वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी की स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन बैठे हुए हैं। ऐसा लगता है कि जयमाला का कार्यक्रम हो चुका है और फोटो सेशन चल रहा है। इसी बीच एक लड़की स्टेज पर आती है और जबरदस्त डांस करने लगती है। लड़की अपनी कमर लचका-लचकाकर डांस कर रही होती है और डीजे पर हरियाणवी गाना बज रहा होता है। इसी बीच लड़की की मां को उसके डांस की भनक लगती है। बेटी को डांस करता देख मां का पारा हाई हो जाता है। देखें वीडियो-
आप देख सकते हैं कि जब बेटी कमर लचका-लचकाकर डांस कर रही होती है तभी मां बीच स्टेज पर आ जाती है। वह गुस्से में अपनी बेटी को डांस करने से रोकती है और घर चलने का इशारा करती है। आप देख सकते हैं कि पहले तो बेटी को समझ ही नहीं आता है कि यह क्या हो गया। हालांकि, जब बेटी को मां के गुस्से का पता चलता है तो वह अपना डांस रोक देती है। वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं। वीडियो को @desimojito नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ यूजर ने कैप्शन में लिखा, 'घर चल तेरा छपरीपना निकालती हूं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आदित्य साहू author
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited