Video: एरोप्लेन की तरह पानी में लैंड हुआ बाज, पलक झपकते ही शिकार लेकर किया टेक ऑफ, सांसें रोक देगा नजारा
Viral Video: आप देख सकते हैं कि बाज नदी के पानी में छलांग लगाता है। एक तरह से वह एरोप्लेन की तरह पानी में लैंड करता है और पानी के भीतर से अपने मजबूत पंजों से शिकार को पकड़ लेता है।
बाज का वीडियो (इंस्टाग्राम)
Viral Video: बाज को इस धरती का सबसे बड़ा शिकारी पक्षी माना जाता है। आपको इंटरनेट पर कई ऐसे हैरान करने वाले वीडियो देखने को मिलेंगे, जिसमें बाज पानी में घुसकर शिकार करता नजर आता है। इस बीच इंटनरेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। इस वीडियो को देखकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शिकारी पक्षी बहुत ही खूंखार तरीके से अपना शिकार करता है।
ये भी पढ़ें- Video: आंधी आए या तूफान फिर भी नहीं उड़ेगा छाता, इतना धांसू जुगाड़ देख आनंद महिंद्रा ने कह दी जबरदस्त बात
वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाज आसमान से उड़ता हुआ नीचे आता है। पहले तो लगता है कि उसने खुले में कोई शिकार देखा है, जिसे पकड़ने वह नीचे आ रहा है। हालांकि, जैसे-जैसे बाज नीचे आता जाता है। वैसे ही तस्वीर साफ होती जाती है। आप देख सकते हैं कि बाज नदी के पानी में छलांग लगाता है। एक तरह से वह एरोप्लेन की तरह पानी में लैंड करता है और पानी के भीतर से अपने मजबूत पंजों से शिकार को पकड़ लेता है। आप देख सकते हैं कि पलक झपकते ही वह अपने शिकार को पानी से लेकर बाहर निकल आता है। देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही बाज को अपना शिकार मिल जाता है, वह पानी से ही टेक ऑफ कर जाता है। सबसे हैरान करने वाला नजारा तो अब देखने को मिलता है। आप देख सकते हैं कि बाज हवा में ही अपनी शिकार को उछालकर पंजों से चोंच में पकड़ लेता है। इसके बाद शिकार को उछाल-उछालकर खा जाता है। वीडियो देखकर आपके मुंह से भी निकल आएगा कि बाज को यूं ही दुनिया का सबसे खूंखार शिकारी पक्षी नहीं कहते हैं। वायरल वीडियो को mark.smith.photography नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
एक पिता अपनी बच्ची को जिताने के लिए खुद हार जाता है, यकीन न आए तो ये Viral Video देख लीजिए
लड़के ने अपनी प्रेमिका के लिए बनाया नोटों का कारपेट, यूजर्स बोले - बॉयफ्रेंड हो तो ऐसा
Desi Jugaad: बच्ची पढ़ते समय कहीं भाग न सकें, इसके लिए मां ने लगाया गजब का दिमाग
फ्रेशर्स पार्टी में HOD ने लगाया ठुमका, अंदाज-ए-मस्ती देख झूम उठे सारे छात्र, देखें Viral Video
Video: छठ पूजा के दौरान नदी में आ गया खूंखार सांप, लेकिन टस से मस नहीं हुई व्रती महिला, देखें फिर क्या हुआ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited