Video: सांपों से भरी खूंखार कोठरी में पहुंच गया शख्स, फिर जो नजारा देखने को मिला कांप जाएगी रुह

Viral Video: एक शख्स को न जाने क्या सूझता है कि वह एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों सांप से भरी एक कोठरी में पहुंच जाता है। इस कोठरी से निकलने का एक भी रास्ता नहीं है। अगर सारे सांप मिलकर हमला कर दें तो इस शख्स की मौत निश्चित है।

snake video

सांप का वीडियो (इंंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • वीडियो देखकर कांप जाएगी आपकी रूह
  • सांपों की कोठरी में पहुंच गया शख्स
  • आगे जो हुआ देखकर कांप जाएंगे

Viral Video: बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि सांप को देखते ही वहां से छूमंतर हो जाना चाहिए। सांप ऐसे जीव होते हैं, जिसे देखकर लोगों की हालत खराब हो जाती है। हम सभी जानते हैं कि धरती पर कुछ सांप ऐसे होते हैं, जिसके काटते ही इंसान मौत के मुंह में समा जाता है। कई सांंप के काटने के बाद इंसान पानी भी नहीं मांगता है। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो हैरान करने वाला है। वीडियो को देखकर आपकी हालत खराब होने वाली है।

ये भी पढ़ें- Shocking: दोस्त से पूछा सवाल- पहले मुर्गी आई या अंडा? नहीं दिया जवाब तो चाकू से कर दिया कत्ल

हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स को न जाने क्या सूझता है कि वह एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों सांप से भरी एक कोठरी में पहुंच जाता है। जहां एक तरफ सांप को देखकर लोग खौफ में आ जाते हैं, वहीं दूसरी तरफ यह शख्स उन सांपों के बीच जाकर बैठ जाता है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस कोठरी से निकलने का एक भी रास्ता नहीं है। अगर सारे सांप मिलकर हमला कर दें तो इस शख्स की मौत निश्चित है। इसके बावजूद शख्स पूरी दिलेरी सें सांप से भरी कोठरी में घुस जाता है। देखें वीडियो-

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कमरे में चारों तरफ सांप ही सांप हैं। कुछ सांप बेहद ही खौफनाक और जहरीले दिखाई दे रहे हैं। आप देख सकते हैं कि जो आदमी कोठरी के अंदर आता है, उसके पैर में चोट लगी हुई है। दरअसल, वह छड़ी के सहारे कोठरी के भीतर आता है और वहीं बैठ जाता है। अब वह एक-एक करके सांपोंं को अपने हाथों से उठा-उठाकर देखने लगता है। वीडियो को ali_gholami5752 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो देखकर लोग शख्स की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited