Video: जहां प्यार में डूबे थे नाग-नागिन, वहीं पर Reels बनाने पहुंच गई लड़की, देखें फिर क्या हुआ
Nag Nagin Love Video: किसी खेत में एक नाग और एक नागिन एक-दूसरे से लिपटकर अपना प्यार जता रहे होते हैं। इसी बीच रील्स बनाने वाली एक लड़की की नजर उन पर पड़ती है और वह सीधे उनके पास पहुंच जाती है।
नाग-नागिन के साथ रील्स बनाने पहुंची लड़की (इंस्टाग्राम)
मुख्य बातें
- एक-दूसरे में खोए हुए थे नाग-नागिन
- पास पहुंचकर रील्स बनाने लगी लड़की
- वीडियो देखकर कांप जाएंगे आप
Nag Nagin Love Video: सावन के महीने में आपने सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो देखे होंगे, जिसमें नाग-नागिन प्रेम करते नजर आए होंगे। सावन से दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक नाग-नागिन एक-दूसरे के साथ लिपटकर अपने प्रेम का इजहार करते दिख रहे हैं। सबसे हैरान करने वाली बात है कि वहीं पर एक लड़की रील्स बनाने पहुंच जाती है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के होश उड़ गए हैं।
ये भी पढ़ें- क्या सच में नागिन लेती है नाग की मौत का बदला, क्या सांप की आंख में खिंच जाती है मारने वाले की तस्वीर
वीडियो देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
वीडियो देखकर किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि रील्स के चक्कर में लोग क्या नहीं कर रहे हैं। आप देख सकते हैं कि किसी खेत में एक नाग और एक नागिन एक-दूसरे में गुत्थम-गुत्था नजर आ रहे हैं। वह एक-दूसरे में लिपटकर अपना प्यार जता रहे हैं। इसी बीच रील्स बनाने वाली एक लड़की की नजर उन पर पड़ती है। फिर लड़की यह नहीं सोचती कि नाग-नागिन के पास जाना उसके लिए खतरनाक हो सकता है। वह सीधे उनके पास पहुंच जाती है। देखें वीडियो-
वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की नाग-नागिन के पास पहुंचकर रील्स बनाने लगती है। वह भोजपुरी गाने पर डांस करती नजर आती है। इस बीच उसका कोई साथी उनका वीडियो रिकॉर्ड करने लगता है। हालांकि, अच्छी बात यह थी कि वह नाग-नागिन के बिल्कुल नजदीक नहीं जाती है और दूर खड़ी होकर ही उन्हें फ्रेम में लेकर रील्स बनाती दिखती है। वीडियो को bipasha_sahni_538 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो देखकर लोग भड़क उठे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आदित्य साहू author
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited