Video: कराची में हथौड़ा गैंग का आतंक, सरेआम हथौड़े मार-मारकर लोगों को लूटा, पाकिस्तान का शॉकिंग वीडियो वायरल

Karachi Hathora Group: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लुटेरा अपने हाथ में हथौड़ा लेकर आता है। सबसे पहले वह एक गार्ड के पास जाता है और उसके सिर पर हथौड़ा मार देता है।

हथौड़े से लूट (ट्विर)

Karachi Hathora Group: पाकिस्तान के शहर कराची में इन दिनों हथौड़ा गैंग की दहशत देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लुटेरा अपने हाथ में हथौड़ा लेकर आता है। सबसे पहले वह एक गार्ड के पास जाता है और उसके सिर पर हथौड़ा मार देता है। सिर पर हथौड़ा मारकर वह गार्ड से पिस्टल लूट लेता है।

कराची की सड़कों पर फिर चला हथौड़ा

वीडियो में यह दृश्य बहुत ही खौफनाक नजर आ रहा है। हथौड़ा गैंग के सदस्य का आतंक यहीं नहीं रुकता है। इसके बाद वह राह चल रहे लोगों के पास पहुंचता है और उन्हें भी हथौड़े का डर दिखाकर लूट लेता है। वीडियो सामने आने के बाद पूरी दुनिया में दहशत फैल गई है। वीडियो देखने में बहुत ही भयावह है। लुटेरा जिस बेरहमी से गार्ड को हथौड़ा मारकर उससे पिस्टल लूटता है, देखने में वह बहुत ही भयावह है। इस वीडियो को देखकर किसी की भी हालत खराब हो सकती है। देखें वीडियो-

End Of Feed