Video: कराची में हथौड़ा गैंग का आतंक, सरेआम हथौड़े मार-मारकर लोगों को लूटा, पाकिस्तान का शॉकिंग वीडियो वायरल
Karachi Hathora Group: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लुटेरा अपने हाथ में हथौड़ा लेकर आता है। सबसे पहले वह एक गार्ड के पास जाता है और उसके सिर पर हथौड़ा मार देता है।
हथौड़े से लूट (ट्विर)
Karachi Hathora Group: पाकिस्तान के शहर कराची में इन दिनों हथौड़ा गैंग की दहशत देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लुटेरा अपने हाथ में हथौड़ा लेकर आता है। सबसे पहले वह एक गार्ड के पास जाता है और उसके सिर पर हथौड़ा मार देता है। सिर पर हथौड़ा मारकर वह गार्ड से पिस्टल लूट लेता है।
ये भी पढ़ें- Video: असली नाग के साथ पूजा करवा रहे थे पंडित जी, तभी सांप ने दुल्हन पर मारी फुंफकार, आगे जो हुआ..
कराची की सड़कों पर फिर चला हथौड़ा
वीडियो में यह दृश्य बहुत ही खौफनाक नजर आ रहा है। हथौड़ा गैंग के सदस्य का आतंक यहीं नहीं रुकता है। इसके बाद वह राह चल रहे लोगों के पास पहुंचता है और उन्हें भी हथौड़े का डर दिखाकर लूट लेता है। वीडियो सामने आने के बाद पूरी दुनिया में दहशत फैल गई है। वीडियो देखने में बहुत ही भयावह है। लुटेरा जिस बेरहमी से गार्ड को हथौड़ा मारकर उससे पिस्टल लूटता है, देखने में वह बहुत ही भयावह है। इस वीडियो को देखकर किसी की भी हालत खराब हो सकती है। देखें वीडियो-
गौरतलब है कि 90 के दशक में कराची के हथौड़ा गैंग की दहशत पूरी दुनिया में फैली थी। इस गैंग के लोगों के हाथों मे हथौड़ा, सरिया, कुल्हाड़ी और डंडा होता था। 12 से 15 लोगों की संख्या में गैंग के लोग एक साथ आते थे और अपने शिकार पर फिर टूट पड़ते थे। अपने शिकार को वह इतनी बेरहमी से मारते थे कि देखने वाले की रूह कांप जाए। वह तब तक अपने शिकार पर वार करते रहते थे, जब तक उसकी मौत न हो जाए। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि गैंग का एक सदस्य इस कत्ल का वीडियो बनाता था और सब जगह वायरल किया जाता था। इसका मकसद लोगों में दहशत फैलाना होता था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited