होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Video: अब सेकंडों में रोटी बना देगा रोबोट, गोली की रफ्तार से गूंथता नजर आया आटा, 100 मिलियन लोगों ने देखा वीडियो

Viral Video: रोबोट किसी रेस्टोरेंट के काउंटर पर खड़ा दिख रहा है। आप देख सकते हैं कि वह बिल्कुल इंसानों की तरह आटे को जोर लगाकर गूंथ रहा है।आपको लग रहा होगा कि रोबोट ने आटा अच्छा नहीं गूथा होगा, लेकिन ऐसा नहीं है।

robotrobotrobot

आटा गूंथता दिखा रोबोट (इंस्टाग्राम)

Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कोई न कोई ऐसा वीडियो वायरल होता है, जिसे देखकर यूजर्स के होश उड़ जाते हैं। आपके लिए हम एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं, जिसे आप विज्ञान का चमत्कार भी कह सकते हैं। इस वीडियो में आपको एक रोबोट नजर आएगा। आप देख पाएंगे कि जिस आटा गूथने के काम में आपको कई बार घंटेभर लग जाते हैं, उसी आटे को रोबोट में मात्र कुछ सेकंडों में गूथ डाला। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बहस छिड़ गई है।

ये भी पढ़ें- नीम के पेड़ में निकल आये रसीले आम, मंत्री के बंगले में दिखा बेहद अनोखा नजारा

आटा गूंथता नजर आया रोबोट

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि भविष्य में रोबोट लोगों की नौकरियां खा जाएगा। यह वीडियो आपको चकित करने के लिए काफी है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि आटा गूंथने जैसे मेहनत वाले काम को रोबोट मात्र कुछ सेकंडों में करता नजर आ रहा है।यह रोबोट किसी रेस्टोरेंट के काउंटर पर खड़ा दिख रहा है। आप देख सकते हैं कि वह बिल्कुल इंसानों की तरह आटे को जोर लगाकर गूंथ रहा है।आपको लग रहा होगा कि रोबोट ने आटा अच्छा नहीं गूथा होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। देखें वीडियो-

End Of Feed