Video: दिल्ली की सड़कों पर पानी पूरी खाने पहुंची थी रशियन गर्ल, दुकानदार का नाम जानते ही हो गई हैरान

Viral Video: एक रशियन लड़की दिल्ली की सड़की पर घूम-घूमकर व्लॉग बनाती दिख रही है। इस दौरान वह एक गोलगप्पे वाले के पास पहुंचती है और कई सारे सवाल पूछती है।

रशियन गर्ल का वीडियो (इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • रशियन लड़की का वीडियो हुआ वायरल
  • दिल्ली की सड़कों पर दिखी व्लॉग बनाते
  • वीडियो देखकर आपको भी आएगा मजा

Viral Video: आपने सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो देखे होंगे, जिसमें कोई विदेशी लड़का या लड़की भारत में घूम-घूमकर व्लॉग बनाता नजर आता है। आजकल विदेशी लोगों में भारत आकर व्लॉग बनाने का चलन चल पड़ा है। विदेशियों को भी पता है कि भारत एक बड़ा मार्केट है और यहां के वीडियो अच्छे-खासे व्यूज देते हैं। इसी क्रम में एक रशियन लड़की दिल्ली की सड़की पर घूम-घूमकर व्लॉग बनाती दिख रही है। इस दौरान वह एक गोलगप्पे वाले के पास पहुंचती है और कई सारे सवाल पूछती है।

वीडियो देखकर दिल हार बैठेंगे आप

रशियन लड़की गोलगप्पा बपेचने वाले बच्चे से उसका नाम भी पूछता है। इसके बाद बच्चा जो जवाब देता है, उसे सुनकर लड़की के होश उड़ जाते हैं। आप देख सकते हैं कि रशियन लड़की पुरानी दिल्ली की गलियों में लगे गोलगप्पे के ठेले के पास पहुंचती है। इसके बाद वह ठेले वाले से पूछती है कि वह क्या बेच रहा है। इसके बाद ठेले वाला बच्चा बताता है कि वह पानीपूरी बेच रहा है। फिर रशियन लड़की ठेले वाले बच्चे से उसका नाम पूछती है। इसके बाद बच्चा जवाब देता है कि उसका नाम भारत है। देखें वीडियो-

End Of Feed