Viral Video: ऋषिकेश में राफ्टिंग गाइड और टूरिस्टों के बीच जमकर हाथापाई, जान बचाकर भागते नजर आए लोग

Rishikesh Fight Video: आप देख पाएंगे कि राफ्टिंग गाइड अपने चप्पुओं से पर्यटकों को बहुत ही बुरी तरह पीट रहे हैं। वीडियो ऋषिकेश के 'ब्रह्मपुरी राफ्टिंग पॉइंट' का बताया जा रहा है। जहां पर राफ्टिंग गाइडों और पर्यटकों के बीच जमकर मारपीट देखने को मिल रही है।

rafting fight video in rishikesh

ऋषिकेश में लड़ाई (ट्विटर)

Rishikesh Fight Video: उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा मैया की आरती के साथ पर्यटक एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद लेने जाते हैं। यहां सबसे ज्यादा पॉपुलर राफ्टिंग है, जिसका पर्यटक जमकर आनंद उठाते हैं। देश की राजधानी दिल्ली से नजदीक होने की वजह से यहां खूब भीड़ लगती है।आपने सोशल मीडिया पर राफ्टिंग के हजारों वीडियो देखे होंगे, जिसके बाद आप भी रोमांच और एडवेंचर से भर गए होंगे। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो लोगों को हैरान कर रहा है।

ये भी पढ़ें- Ind v/s Pak Memes: पाकिस्‍तान पर भारत की जीत को लेकर दिल्‍ली पुलिस का मजेदार ट्वीट वायरल, कुछ इस तरह ली मौज

नाव चलाने वाले चप्पू से पर्यटकों को मारते नजर आए राफ्टिंग गाइड

यह वीडियो ऋषिकेश के 'ब्रह्मपुरी राफ्टिंग पॉइंट' का बताया जा रहा है। जहां पर राफ्टिंग गाइडों और पर्यटकों के बीच जमकर मारपीट देखने को मिल रही है। आप देख पाएंगे कि राफ्टिंग गाइड अपने चप्पुओं से पर्यटकों को बहुत ही बुरी तरह पीट रहे हैं। इसका वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैला, जिसे देखकर लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है। वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो देखकर आप हैरान रह जाएंगे। देखें वीडियो-

वीडियो में आप देख पाएंगे कि राफ्टिंग गाइड अपने हाथ में चप्पू पकड़े हुए हैं और वह पर्यटकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहे हैं। इस दौरान कुछ पर्यटक अपनी जान बचाकर भागते नजर आ रहे हैं। आप देख सकते हैं कि पर्यटक नदी के किनारे से भागकर पहाड़ की तरफ चढ़ रहे हैं। इस दौरान राफ्टिंग गाइड लगातार उन्हें चप्पू से मार रहे हैं। अफरा-तफरी में कई लोग मार खाने से बचने की भी कोशिश करते दिख रहे हैं और कई लोग चिल्लाकर खुद को बचाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लड़ाई किस वजह से हो रही है और इसमें गलती किसकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited