पुलिस ने बड़ी मुश्किल से पकड़ा खतरनाक अपराधी, मगर बंदा सबूत ही निगल गया, देखिए VIDEO

Today Trending Video: पुलिस और अपराधी से जुड़ा ये हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। इसमें देखेंगे कि पुलिस ने जिस मुलजिम को सबूत के साथ पकड़ा वो उस सबूत को ही निगल गया।

बड़ी कोशिशों के बाद पकड़ा गया था अपराधी। (Photo/Instagram)

मुख्य बातें
  • बड़ी मुश्किल से पकड़ा था अपराधी
  • पुलिस को सबूत भी हाथ लग गए
  • मगर वो उसे ही निगल गया

Today Trending Video: इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हजारों लाखों वीडियो मौजूद हैं। हर रोज बड़ी तादाद में यहां ऐसे वीडियो भी शेयर किए जाते हैं, जो चौंका देते हैं। देखकर यकीन नहीं होता है कि कभी ऐसा भी देखने को मिल सकता है। यकीन नहीं करेंगे मगर अभी एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें देखेंगे कि पुलिस ने बड़ी मुश्किल से जिस अपराधी को सबूत के साथ पकड़ा था, वो उस सबूत ही खा गया। हैरान की बात है सबकुछ पुलिस के सामने हुआ और वो कुछ नहीं कर पाई।

हैरान कर देगा नजारा

अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल इस वीडियो के बारे में दावा किया गया है कि पुलिस ने बहुत कोशिश के बाद एक खतरनाक अपराधी का पकड़ा। पुलिस ने उसे दबोचते ही हथकड़ी लगा दी। अब उसकी तलाशी ली जाती है और जेब से अपराध साबित करने वाला सबूत निकाल लेती है। पुलिस ने इसे कार के बोनट पर रख दिया। पुलिस अफसर अब भी मुलजिम की तलाशी जारी रखता है। मगर अफसर को इसका जरा भी आभास नहीं था कि अगले कुछ सेकंड में क्या होने वाला है। इसके आखिर में देखेंगे कि इधर पुलिस दूसरे सबूत खोज रही थी इधर अपराधी सबूत ही निगल गया।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो किसी को भी चौंकाने के लिए काफी है। इधर पुलिस खुद उस सबूत को देखती है, मगर वो कहीं नहीं मिलता है। पुलिस और अपराधी से जुड़ा ये मामला कब और कहां का है, इसकी जानकारी है। मगर ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो इंस्टाग्राम पर filthzy नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed