Video: राजस्थान के रेगिस्तान में ग्रामीणों को 'पैंथर' आया नजर, जब जानवर की खुली सच्चाई तो उड़ गए होश

Viral Video: राजस्थान में एक वन्यजीव का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया और इसे पैंथर (काला चीता) बताया जाने लगा। अब इस वीडियो की सच्चाई सामने आई है।

animal in rajasthan

राजस्थान में नजर आया अनोखा जीव

Viral Video: राजस्थान के बीकानेर जिले के रेगिस्तान से एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसने आस-पास के गांव के लोगों को दहशत में डाल दिया। हालांकि, बाद में इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही निकली। दरअसल, लूणकरणसर के धीरेरां इलाके के एक खेत में किसी को एक वन्यजीव नजर आया। इस वन्यजीव का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया और इसे पैंथर (काला चीता) बताया जाने लगा। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और गांव के लोगों के पास पहुंचा, लोग दहशत में आ गए।

ये भी पढ़ें- Video: फेमस होते ही बदल गए शौक! अब बेली डांस देखने दुबई पहुंच गया डॉली चायवाला, किस्मत पर जलभुन गए यूजर्स

सामने आई वायरल जानवर की सच्चाई

अब इस वीडियो की सच्चाई सामने आई है। वीडियो को लेकर मुख्य वन संरक्षक शरथ बाबू ने जानकारी दी है कि 'वायरल हो रहा वन्यजीव पैंथर नहीं बल्कि 'केराकल कैट' है। केराकल कैट आमतौर पर झाड़ी वाले इलाकों में निवास करती है। अक्सर यह जानवर रात को शिकार के लिए निकलती है। इस कारण लोगों को आसानी से नजर नहीं आती।'

दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली

केराकेल कैट चीते के बाद देश में विलुप्ति की कगार पर खड़ा जानवर है। यह कई सालों बाद राजस्थान में देखा गया है। इसका वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग की टीम हैरान है। दुर्लभ प्रजाति की यह बिल्ली अब देश में कुछ ही संख्या में बची है। भारतीय वन्य जीव संस्थान के सर्वेक्षण के अनुसार, देश में अब करीब 50 केराकल कैट्स ही बचे हैं। साल 1952 में चीतों के विलुप्त होने के बाद देश की यह दूसरी बिल्ली है, जो विलुप्ति की कगार पर पहुंच चुकी है। IUCN (प्रकृति के संरक्षण के लिए संकटग्रस्त प्रजातियों की लाल सूची) ने इसे Red List में शामिल किया हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Bhanwar Pushpendra author

ख़बर सही, सटीक, विश्लेषणात्मक और निष्पक्ष हो । एक ग़लत ख़बर आप और समाज दोनों के विध्वंस का कारक बन सकती है। जीवन को ख़बर और ख़बर को जीवन की तरह जीता हूँ।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited