Video: राजस्थान के रेगिस्तान में ग्रामीणों को 'पैंथर' आया नजर, जब जानवर की खुली सच्चाई तो उड़ गए होश

Viral Video: राजस्थान में एक वन्यजीव का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया और इसे पैंथर (काला चीता) बताया जाने लगा। अब इस वीडियो की सच्चाई सामने आई है।

राजस्थान में नजर आया अनोखा जीव

Viral Video: राजस्थान के बीकानेर जिले के रेगिस्तान से एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसने आस-पास के गांव के लोगों को दहशत में डाल दिया। हालांकि, बाद में इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही निकली। दरअसल, लूणकरणसर के धीरेरां इलाके के एक खेत में किसी को एक वन्यजीव नजर आया। इस वन्यजीव का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया और इसे पैंथर (काला चीता) बताया जाने लगा। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और गांव के लोगों के पास पहुंचा, लोग दहशत में आ गए।

सामने आई वायरल जानवर की सच्चाई

अब इस वीडियो की सच्चाई सामने आई है। वीडियो को लेकर मुख्य वन संरक्षक शरथ बाबू ने जानकारी दी है कि 'वायरल हो रहा वन्यजीव पैंथर नहीं बल्कि 'केराकल कैट' है। केराकल कैट आमतौर पर झाड़ी वाले इलाकों में निवास करती है। अक्सर यह जानवर रात को शिकार के लिए निकलती है। इस कारण लोगों को आसानी से नजर नहीं आती।'
End Of Feed