Viral Video: दिखाई दिया दुनिया का सबसे मरियल शेर, हालत ऐसी आपको भी आ जाएगी तरस
Weak Lion Video: आप देख सकते हैं कि पगडंडी के किनारे एक मरियल सा जानवर अचानक उठकर चलने लगता है। इस जानवर को देखकर आपको तरस आ जाएगी।
दुनिया का सबसे मरियल शेर (इंस्टाग्राम)
Weak Lion Video: शेर को जंगल का राजा कहा जाता है। शेर की दहाड़ सुनकर कई किलोमीटर दूर बैठा इंसान भी कांप जाता है। वहीं, सेर की आहट सुनकर भी जंगल के सभी जानवर इलाका छोड़कर भाग जाते हैं। हम सभी जानते हैं कि शेर अपने शिकार को बहुत ही बेरहमी से मारता है। यहां तक कि हाथी और गैंडे जैसे जानवर भी शेर से पंगा लेने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं। शेर का जिस इलाके में शासन होता है, गलती से भी कोई जानवर वहां घुसने की हिम्मत नहीं कर पाता है।
ये भी पढ़ें- Optical Illusion: आप रोमांटिक हैं या ऊब चुके हैं दुनिया से, तस्वीर में छिपे जवाब से जानें अपनी पर्सनैलिटी
वीडियो देखकर आ जाएगी तरस
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि यह जंगल का राजा शेर है। वीडियो में आपको एक मरियल सा जानवर किसी जंगल में नजर आएगा। आप देख सकते हैं कि पगडंडी के किनारे एक मरियल सा जानवर अचानक उठकर चलने लगता है। इस जानवर को देखकर आपको तरस आ जाएगी। जानवर के बेहद पतले और मरियल से पैर नजर आते हैं। इसके साथ ही उसके शरीर में हड्डियों का जाल लटकता हुआ नजर आता है। देखें वीडियो-
वीडियो देखकर पहले तो प्रतीत होता है कि यह कोई बीमार कुत्ता है। हालांकि, जब जानवर पीछे पलटता है तब जाकर पता चलता है कि यह कोई कुत्ता नहींं बल्कि जंगल का राजा शेर है। आप देख सकते हैं कि शेर बेहद कमजोर हो चुका है। ऐसा लगता है कि उसने महीनों से कुछ खाया नहीं है। इस वीडियो में दिख रहा शेर मरने की स्थिति में नजर आ रहा है। न तो उसकी बाजुओं में कोई दम दिख रहा है और न ही उसकी हरकतों में जंगल के राजा जैसा एटीट्यूड दिखाई दे रहा है। वीडियो को latestkruger नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आदित्य साहू author
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited