होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

आपको लगेगा भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी के युग में आ गए, इंटरनेट का सबसे प्यारा Video हुआ वायरल

Viral Video: आप देख पाएंगे कि एक मोर अपना पंख फैलाए हुए गायों के सामने नाच रहा है। वहीं दोनों गायें मोर के साथ खेल रही हैं। इस वीडियो को देखकर आपको लगेगा कि आप भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी के युग में आ गए हैं।

cow and peocockcow and peocockcow and peocock

साथ खेलते दिखे गाय और मोर (इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • दिल छूने वाला वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल
  • लोगों ने इसे बताया इंटरनेट का सबसे प्यारा वीडियो
  • दो गाय और एक मोर साथ में खेलते आए नजर

Viral Video: इंटरनेट पर आपने बहुत सारे दिल छूने वाले वीडियो देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं। उसे देखकर आप अपना दिल हार बैठेंगे। आपको लगेगा कि आप भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी के युग में आ गए हैं। यह वीडियो ऐसा है, जिसे देखने के बाद एक बार के लिए आपके चेहरे पर स्माइल आ जाएगी और आप हाथ जोड़ने पर विवश हो जाएंगे। वीडियो बहुत ही ज्यादा प्यारा है। इस वीडियो में आपको भगवान श्रीकृष्ण के प्रिय गौमाता और मोर के एक साथ दर्शन होने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- Video: जहां प्यार में डूबे थे नाग-नागिन, वहीं पर Reels बनाने पहुंच गई लड़की, देखें फिर क्या हुआ

वीडियो देखकर मन प्रसन्न हो जाएगा

मन को खुश कर देने वाला यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर @cowsblike नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करने के साथ ही यूजर ने कैप्शन में लिखा है- नजर न लगे किसी को। वीडियो में आप देख पाएंगे कि दो गाय और एक मोर आपस में खेल रहे हैं। आप देख सकते हैं कि वीडियो में किसी गांव का खेत नजर आ रहा है। खेत के पास ही एक मोर अपना पंख फैलाए हुए गायों के सामने नाच रहा है। वहीं दोनों गायें मोर के साथ खेलती दिख रही हैं। देखें वीडियो-

End Of Feed