Viral Video: 56 भोग नहीं दामाद को परोसे गए 379 आइटम, ससुराल में ऐसी खातिरदारी देख खुली रह जाएंगी आंखें

इंस्टाग्राम पर एक शख्स का उसके ससुराल आगमन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसे 379 तरह के भोग दिए गए। ये क्लिप लोगों को काफी पसंद आ रही है और लोग काफी कमेंट भी कर रहे हैं।

ससुराल में दामाद को परोसे गए 379 फूड आइटम (Instagram)

मुख्य बातें
  • दामाद को परोसे गए 379 आइटम
  • ससुराल में जबरदस्त खातिरदारी
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Damad Ji Served With 379 Food Items: दामाद और उसके ससुराल का रिश्ता काफी अनोखा माना जाता है। ससुराल में दामाद का स्वागत किस तरह से किया जाता है, ये जगजाहिर है। दामाद के स्वागत के लिए काफी तैयारियां की जाती है, उनके लिए कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं। साथ ही उनकी विदाई में नए कपड़े और तोहफे भी दिए जाते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शादी के बाद पहली संक्रांति पर जब दामाद ससुराल पहुंचे तो उन्हें 56 भोग नहीं बल्कि 379 फूड आइटम परोसे गए। इसमें चाय, कॉफी और जूस से लेकर स्टार्टर और मेन कोर्स की सारी प्लेटें रखी है। इसमें डेजर्ट भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, ये नजारा आंध्र प्रदेश के काकिनाड़ा के एक गांव का है, जहां दामाद के आने की खुशी में 40 तरह के चावल, 20 तरह की रोटियां, 40 तरह की सब्जियां, 40 प्कार की फ्राइस, 90 से ज्यादा मिठाईयां, 70 तरह के गर्म और ठंडे जूस आइटम्स परोसे गए।

ससुराल में दामाद को परोसे गए 379 फूड आइटम

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर काफी लोगों के कमेंट देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि भगवान करे जैसे ये टेबल खाने से भरी है वैसे ही आपका जीवन खुशियों से भरा रहे। वहीं, एक यूजर ने इसे खाने की बर्बादी बताया। बता दें, इस वीडियो को 'kus_dhar' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 1.70 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं।

End Of Feed