बिना मास्क के पकड़ लिए मुल्लाजी, फिर पुलिस के सामने जो किया हंसी ना रुकेगी, देखिए VIDEO

Funny Video Today: वायरल वीडियो कोरोना काल से जुड़ा मालूम होता है मगर इसे देखकर आज भी कोई हंसी नहीं रोक पाएगा। मजेदार वीडियो अभी तक हजारों लाखों व्यूज बटोर चुका है।

वायरल वीडियो देखकर शायद ही कोई हंसी रोक पाएगा। (Photo/Instagram)

Funny Video Today: इंटरनेट पर सोशल मीडिया की दुनिया को सबसे मजेदार माना जाता है। यहां हर समय कुछ ना कुछ मजेदार छाया ही रहता है। मगर कई बार ऐसे नजारे दिखाई पड़ते हैं जो हंसाते-हंसाते पेट दुखा देते हैं। इन्हें जितनी बार देखते हैं तो हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है जो आपको खूब हंसाने वाला है। वीडियो पुराना और कोरोना काल से जुड़ा मालूम होता है। इसमें देखेंगे कि एक मुल्लाजी बिना मास्क लगाए सड़क पर स्कूटी चला रहे हैं। मानो उन्हें वायरस से कोई खतरा नहीं है।

क्या हुआ जब बिना मास्क दिखे मुल्लाजी

मगर थोड़ी देर बाद मुल्लाजी ने पुलिसकर्मी के सामने ऐसा कुछ किया जिसे देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा। वायरल वीडियो की शुरुआत में देखेंगे मास्क लगाए पुलिसकर्मी सड़क किनारे खड़ा है। फ्रेम में यहां तक तो सबकुछ सामान्य नजर आता है। मगर पुलिसकर्मी ने जैसे ही सामने ही स्कूटी सवार मुल्लाजी को आते हुए देखा तो तुरंत अलर्ट हो गया। पुलिसकर्मी रफ्तार पकड़ रही स्कूटी के सामने खड़ा हो गया जिससे मुल्लाजी को ब्रेक लगाने पड़े।

नजारा देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे

फ्रेम में अब जो कुछ नजर आता है शायद ही किसी ने पहले कभी देखा होगा। मजेदार वीडियो में देखेंगे कि पुलिसकर्मी को सामने खड़ा देख मुल्लाजी अच्छे-खासे डर गए। उनसे मास्क ना लगाने के पीछे सवाल पूछा गया तो बहाने बनाने लगे। मुल्लाजी पानी की बोतल दिखाते हैं कि तभी गुस्साए पुलिस कर्मी ने उसी बोतल को मास्क बनाकर मुंह पर लगाने के लिए कह दिया। इधर डरे-सहमे मुल्लाजी तुरंत बोतल को मास्क बनाकर भागे चले गए।

End Of Feed