होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

एड्रेस पूछने महिला के करीब पहुंचा चेन स्नैचर, फिर जो किया रोंगटे खड़े हो जाएंगे, देखें VIDEO

Chain Snatching Viral Video: इसमें देखेंगे कि चेन स्नैचर एड्रेस पूछने के बहाने महिला के करीब पहुंचा और तभी चेन खींचकर भाग गया। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो किसी के भी होश उड़ा देगा।

Viral Video TodayViral Video TodayViral Video Today

हैरान कर देगा चेन स्नैचर का ये वीडियो। (Photo/Instagram)

Chain Snatching Viral Video: सोशल मीडिया की अजब-गजब दुनिया में सीखने और सिखाने वाले भी ढेरों वीडियो शेयर किए जाते हैं। इनमें कुछ वीडियो हमें सतर्क रहने की सीख भी देते हैं। अभी ठीक वैसा ही वीडियो सामने आया है जो आपको बहुत कुछ सिखाने वाला है। वीडियो एक महिला और चेन स्नैचर से जुड़ा है जो बड़ी चालाकी से महिला के पास पहुंचा और चेन खींचकर भाग गया। चेन स्नैचर इतने आराम से कैसे अपराध को अंजाम देने में कामयाब हो गया, ये वीडियो देखकर समझ आने वाला है। वीडियो घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है।

चालाकी से दिया घटना को अंजाम

वायरल वीडियो में देखेंगे कि महिला घर के बाहर खड़ी हैं और दरवाजा खुलने का इंतजार है। इधर महिला के गले में चेन देखकर स्नैचर भी उन्हें अपना शिकार बनाने पहुंच गया। हैरान होंगे कि स्नैचर बड़ी चालाकी से महिला के करीब पहुंचा और उनसे किसी जगह का पता पूंछने लगा। पीड़ित को अभी तक अंदाजा नहीं था कि अगले कुछ सेकंड में उनके साथ क्या कुछ होने वाला था।

यहां देखिए वीडियो

आखिर में देखेंगे कि महिला स्नैचर से बात करतीं तभी वो फुर्ती से गले की चेन खींचकर भाग गया। इधर पीड़ित महिला कुछ समझ पाती तबतक स्नैचर बहुत दूर जा चुका था। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वीडियो देखकर समझ आता है कि किसी अंजान शख्स को अपने करीब नहीं आने देना चाहिए। वायरल वीडियो एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed