Viral: महिला ने की गजब की चोरी, घर से चुराए दो गमले और स्कूटी पर रखकर हुई फरार, सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा नजारा

सोशल मीडिया पर सीसीटीवी का एक फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूटी सवार महिला एक घर से गमला चुराती हुई नजर आ रही है। ये मामला उज्जैन का बताया जा रहा है।

गमले की चोरी करती महिला

Ujjain Woman Stole Pots: चोरी के बारे में हर रोज न्यूज सुनने को मिलती है। कोई किसी के घर में डाका डालता है तो कोई बैंक में। हर बार न्यूज की हेडलाइन लाखों-करोड़ों चोरी वाली होती है। इस बीच अगर कोई ऐसी चोरी सुनने को मिल जाए, जिसकी कीमत महज 50-100 रुपये हो तो आपका क्या कहना होगा? जाहिर है पहले दफा तो आपकी हंसी निकलेगी कि इतनी सस्ती चोरी कौन करता है।

दरअसल, ये मामला उज्जैन के दशहरा मैदान कॉलोनी का है। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला स्कूटी से आती है और कुछ दूर पर स्कूटी खड़ी करती है। इस दौरान महिला के चेहरे पर कपड़ा बंधा होता है, जिससे उसका मुंह नहीं दिखता। ऐसे में वह कॉलोनी के एक घर में पहुंचती है और फिर एक-एक करके दो गमले चुरा लेती है। इसके बाद गमलों को स्कूटी पर रखकर फरार हो जाती है। ऐसे में उसका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

सीएम के घर के पास हुई ये चोरी

इस अनोखी और मजेदार चोरी को लेकर कहा जा रहा है कि जिस घर में ये चोरी हुई है, वो घर सीएम डॉ. मोहन यादव के घर के करीब है। फुटेज देख मालूम चलता है कि ये मामला सोमवार की सुबह 07:20 बजे का है। ऐसे में पौधा चोरी करने का ये मामला सुनकर हर कोई दंग रह जा रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि भाई ऐसी भी कौन सी मजबूरी थी।

End Of Feed