Video: हीरे-जवाहरात से भी कीमती टमाटर! जहरीला सांप कर रहा था रखवाली, देखकर कांंप उठे लोग

Viral Video: जिस तरह पुरानी फिल्मों में सांप खजाने की रक्षा करते दिखते हैं। इसी तरह सांप भी टमाटर की रक्षा कर रहा है। टमाटर की खेप के पास खतरनाक नाग को बैठा देखकर यूजर्स ने कई फनी कमेंट किए हैं। कई लोग कह रहे हैं कि अब टमाटर हीरे-जवाहरात से भी महंगा हो गया है।

टमाटर की रक्षा करता दिखा सांप (इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • वीडियो को देखकर कांप जाएंगे
  • टमाटर की रक्षा कर रहा था सांप
  • जिसने भी देखा कांप गई रूह

Viral Video: देश में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। भारत में टमाटर के दाम 200 रुपये प्रति किलोग्राम के पार चले गए हैं। कहा यहां तक जा रहा है कि टमाटर के दाम 300 रुपये के पार जा सकते हैं। इसी क्रम में एक वीडियो ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। इस वीडियो में एक जहरीला किंग कोबरा टमाटरों की रखवाली करता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए हैं।

संबंधित खबरें

टमाटर की रक्षा कर रहा खतरनाक नाग

संबंधित खबरें

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि टमाटर किसी खजाने की तरह रखा हुआ है। वहीं जहरीला किंग कोबरा टमाटर के पास कुंडली मारकर बैठा है। तस्वीर देखकर कई लोगों को हैरानी हो रही है, वहीं कई लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं। टमाटर की खेप के पास खतरनाक नाग को बैठा देखकर यूजर्स ने कई फनी कमेंट किए हैं। कई लोग कह रहे हैं कि अब टमाटर हीरे-जवाहरात से भी महंगा हो गया है। जिस तरह पुरानी फिल्मों में सांप खजाने की रक्षा करते दिखते हैं। इसी तरह सांप भी टमाटर की रक्षा कर रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed