Top-10 Viral Video: साल 2024 में इन 10 वीडियोज ने सोशल मीडिया मचाया धमाल, नहीं देखा तो देख लीजिए

Top-10 Viral Video: सोशल मीडिया पर इस साल कई वीडियोज वायरल हुए। कुछ वीडियोज का म्‍यूजिक आपने रील्‍स में भी सुना होगा। आज हम आपको ऐसे ही वायरल वीडियो दिखाते हैं।

साल 2024 के टॉप-10 वायरल वीडियो।

Top-10 Viral Video: साल 2024 की विदाई का समय लगभग आ ही गया है। कुछ ही दिनों में अंग्रेजी नववर्ष (New Year 2025) शुरू हो जाएगा। इस साल 2024 में देश और दुनिया के कई ऐसे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए जो लोगों के दिल-ओ-दिमाग में बस गए। बहुत से वायरल वीडियोज ने दुनियाभर के लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। कुछ वीडियो में दिखाए गए म्‍यूजिक का यूज़ रील्‍स में हुए तो वहीं कुछ के मीम्‍स बन गए। आज हम आपको साल 2024 में सबसे ज्यादा देखे गए टॉप-10 वीडियो के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।

बेबी शार्क डांस

'बेबी शार्क डांस' का वीडियो साल 2024 में सबसे ज्यादा वायरल हुआ। यह वीडियो सबसे ज्यादा यूजर्स द्वारा पसंद भी किया गया। भारत में भी काफी लोगों ने इस वीडियो को देखा। दक्षिण कोरियाई कंपनी पिंकफॉन्ग द्वारा बनाई गई इसकी म्‍यूजिक और लिरिक्‍स ने इसे बच्चों और युवाओं के बीच काफी पॉपुलर बना दिया। तकरीबन इस वीडियो को 15 अरब से अधिक लोगों ने देखा।

Despacito

लुईस फॉन्सी डैडी यांकी द्वारा गाया गया गाना Despacito गाना वैसे तो काफी पुराना है। इस साल भी टॉप ट्रेंडिंग वीडियो की लिस्‍ट में शामिल रहा। इस गाने पर लोगों ने खूब इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील बनाकर पोस्ट किए। साल 2017 में रिलीज हुए इस गाने के बोल आज भी लोगों के कानों में गूंज रहे हैं।

End Of Feed