Train Ka Video: खैनी बनाते-बनाते ही सो गया ट्रेन यात्री, आंख खुली तो हिल गया बेचारा
Train Ka Video: वायरल वीडियो में देखेंगे कि शख्स ट्रेन में अपनी सीट पर बैठा खैनी बना रहा है। मगर इसी बीच उसे नींद आ गई और गहरी नींद में सो गया। फ्रेम में जो कुछ दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे।
ट्रेन में खैनी बनाते समय ही सो गया ये यात्री। (Photo/Instagram)
- ट्रेन का सबसे फनी वीडियो
- खैनी बनाते समय सो गया यात्री
- फिर जो दिखा हंसी ना रुकेगी
Train Ka Video: सोशल मीडिया की दुनिया में एक जबरदस्त वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो ट्रेन से जुड़ा है जिसमें बैठने की जगह नहीं है। मगर सीट पर आराम से बैठे एक यात्री की वजह से वीडियो वायरल हो गया। दरअसल वीडियो एक ऐसे यात्री से जुड़ा है जो हाथ पर खैनी मसलकर खैनी बना रहा है। मगर बेचारा खैनी बनाते-बनाते ही ट्रेन में सो गया। थोड़ी देर बाद जब बेचारे की आंख खुली तो बंदा अंदर तक हिल गया। खैनी बनाते से समय नींद लेने वाले इस यात्री का वीडियो हर तरफ छाया है। वीडियो पर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।
खैनी बनाने में ही सो गया यात्री
वायरल वीडियो की शुरुआत में देखेंगे कि ट्रेन का कोच यात्रियों से खचाखच भरा हुआ है। कहीं भी पैर रखने की जगह नहीं है। मगर इसमें सिंगल सीट पर बैठा एक यात्री एक वजह से हर तरफ छ गया है। वायरल वीडियो में देखेंगे कि यात्री अपनी सीट पर आराम से बैठा है और उसके हाथ में खैनी है। यात्री खैनी हाथ से रगड़कर खाने लायक बना रहा है। मगर इसी क्रम में बेचारे को गहरी नींद आई गई और वहीं सो गया। मजेदार है कि खैनी बनाते समय सो रहे यात्री की इस हरकत को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
वायरल हो रहा मजेदार वीडियो
आंख खुली तो चौंक गया बेचारा
इसमें आगे देखेंगे कि शख्स के हाथ में खैनी है और वो गर्दन लटकाए गहरी नींद में सोया है। वो काफी देर तक ऐसे ही सोया रहता है। मगर कुछ देर बाद उसे आवाज देकर जगाया। मजेदार है कि ट्रेन यात्री की जैसे ही आंखें खुली बंदा अंदर तक हिल गया। उसे यकीन नहीं हुआ कि वो खैनी बनाते समय ही सो गया। मालूम हो कि ट्रेन में खैनी बनाते समय सोने वाले यात्री का वीडियो इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited