होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Funny Video: प्रेमी ने प्रेमिका से लिया ऐसा बदला, जिसने देखा बस हंसता चला गया

Premi Premika Ka Video: प्रेमी-प्रेमिका से जुड़ा ये वीडियो इतना मजेदार है कि देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो अभी तक लाखों व्यूज बटोर चुका है।

Funny Video TodayFunny Video TodayFunny Video Today

प्रेमी-प्रेमिका का फनी वीडियो वायरल हुआ। (Photo-Twitter)

मुख्य बातें
  • प्रेमिका से लिया गजब बदला
  • देख लिया तो दिनभर हंसेंगे
  • आते ही छा गया ये वीडियो

Premi Premika Ka Video: सोशल मीडिया में मजेदार वीडियो की भरमार है। यहां हर रोज एक से बढ़कर एक फनी वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं। इनमें कुछ तो इतने मजेदार होते हैं जो आते ही छा जाते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो प्रेमी-प्रेमिका से जुड़ा मालूम होता है। इसमें प्रेमी ने प्रेमिका से ऐसा बदला लिया कि बेचारी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा। उसे यकीन नहीं हुआ कि लड़का ऐसा भी कर सकता है। हालांकि सबकुछ देखकर बहुत हंसी भी आती है।

देखकर हंसी ना रुकेगी

शुरुआत से वीडियो देखने पर मालूम होता है कि प्रेमी किसी बात पर प्रेमिका से नाराज हो गया। इसके बाद उसने भी बदला लेने का मन बना लिया। फ्रेम में अब इसके बाद देखेंगे कि दोनों घूमने निकलते हैं तो सड़क पर पानी भरा नजर आया। इसपर प्रेमी खुद को उसकी परवाह करने वाला दिखाता है। वो तुरंत दो ईंट लेकर आया और पानी में रख दी। अब प्रेमिका उसपर पैर रखकर सड़क पार करती है। मगर इसी बीच प्रेमी ने तगड़ा खेल कर दिया। इसमें देखेंगे कि प्रेमिका जैसे ही बीच सड़क पर पहुंची प्रेमी एक ईंट लेकर भाग निकला। अब बेचारी पानी से भरी हुई सड़क के बीच में खड़ी है। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे देखकर आप हंसते चले जाएंगे।

देखिए मजेदार वीडियो

प्रेमिका से खतरनाक मजाक करते हुए प्रेमी का ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। मालूम हो कि वीडियो एक्स पर @Enezator नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है।

End Of Feed