होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Video: परी जैसे दिखने लगी बूढ़ी महिला, ट्रिक देख दिमाग घूम जाएगा

Viral Video: हैरान करने वाले नजारे में देखेंगे कि कैसे एक बूढ़ी होती महिला परी जैसी सुंदर दिखने लगती है।

Viral Video TodayViral Video TodayViral Video Today

मेकअप के कमाल से परी जैसी दिखने लगी महिला। (Photo- Instagram)

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में कभी-कभी ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो होश उड़ा देते हैं। देखकर यकीन नहीं होता है कि ऐसा भी हो सकता है। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है। इसमें देखेंगे कि कैसे एक बूढ़ी हो रही महिला मेकअप के कमाल से परी जैसे दिखने लगी। महिला की खूबसूरत देख किसी को भी अंदाजा नहीं होगा कि वो असल में बूढ़ी हो रही है। मेकअप के कमाल से सुंदर बनी महिला का वीडियो अभी तक हजारों लाखों की तादाद में व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

परी जैसी दिखने लगी बूढ़ी होती महिला

शुरुआत से वीडियो देखने पर मालूम होता है कि महिला फ्रेश होकर सीधे शीशे सामने खड़ी होती है। इसमें साफ नजर आता है कि वो बूढ़ी होती जा रही है। मगर तभी फ्रेम में फिर जो कुछ दिखाई दिया शायद ही किसी को यकीन होगा। दरअसल महिला ने तुरंत अपने चेहरे पर मेकअप लगाना शुरू कर दिया। कुछ सेकंड समझ नहीं आता है कि आखिर क्या होने वाला है। मगर जैसे ही महिला ने मेकअप पूरा किया उसका चेहरा किसी परी की तरह नजर आने लगता है। महिला इतनी खूबसूरत लगती है कि मानो वो कोई परी है।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

मालूम हो कि मेकअप के कमाल से खूबसूरत दिख रही महिला का वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी नहीं है। इसे इंस्टाग्राम पर butterfly__mahi नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है।

End Of Feed