Chor Ka Video: चोर के इंतजार में बैठा था शख्स, जैसे आया बेचारे की बत्ती गुल कर दी

Chor Ka Video: मजेदार वीडियो में देखेंगे कि चोर जैसे ही सॉफ्ट ड्रिंक चुराने पहुंचा, दुकान के मालिक ने उसका हाथ दबोच लिया। फ्रेम में फिर जो कुछ दिखा हंसी ना रोक पाएंगे।

चोरी करने आए चोर को दुकानदार ने दबोच लिया। (Photo- Instagram)

Chor Ka Video: सोशल मीडिया में जूते बेचने वाले एक शख्स से जुड़ा वीडियो खूब वायरल हुआ था। इसमें शख्स मजेदार ढंग पटरी पर जूते बेचता हुआ नजर आता है। वो खुद के जूते चुराने तक के लिए कहता है। मगर साथ ही पकड़े जाने पर फरवरी बनाने यानी मारपीट की भी धमकी देता है। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक चोर चुपके से दुकान से सॉफ्ट ड्रिंक चुराने पहुंच गया। मगर बेचारा इससे पहले कामयाब होता दुकान के मालिक ने उसे दबोच लिया और फरवरी बना दिया।

दुकानदार ने किया चोर का बुरा हाल

शुरुआत से वीडियो देखने पर मालूम होता है कि सॉफ्ट ड्रिंक के दुकानदार को अपने यहां चोरी का शक हुआ। सीसीटीवी कैमरे में देखा तो उसका शक यकीन में बदल गया। अब उसने चोर को दबोचने का प्लान बनाया। फ्रेम में फिर जो दिखा बार-बार देखने का मन करेगा। इसमें देखेंगे कि दुकान बंद करने के बाद दुकानदार भीतर ही छिप गया। अब रात हुई और चोर फिर चोरी करने पहुंच गया। मगर उसने जैसे ही सॉफ्ट ड्रिंक उठाई शख्स ने उसका हाथ दबोच लिया। फिर चोर का ऐसा हाल किया कि बेचारे की बत्ती गुल हो गई।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

हालांकि फ्रेम के आखिर में जो कुछ नजर आया देखकर हंसी भी बहुत आती है। इसमें देखेंगे कि दुकानदार और उसका साथी चोर का हाथ पकड़कर लटक गए। मालूम हो कि वीडियो इंस्टाग्राम पर baanadaari_memes नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है।

End Of Feed