होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Video: 76 के बुजुर्ग ने पछाड़ दिए धुरंधर पहलवान, ताकत देख चौंक गई पब्लिक

Viral Video: इसमें देखेंगे कि बुजुर्ग अखाड़े के बाहर खड़े थे कि तभी एकाएक उन्होंने एंट्री मार दी। इसके बाद बुजुर्ग ने ऐसी ताकत दिखाई कि आसपास खड़ी पब्लिक भी हैरान रह गई।

Viral VideoViral VideoViral Video

बुजुर्ग ने पछाड़ दिए अच्छे-अच्छे पहलवान। (Photo-Instagram)

मुख्य बातें
  • बुजुर्ग ने दिखाई ताकत
  • हैरान रह गई पब्लिक
  • आते ही छाया ये वीडियो

Viral Video: पहलवानी सुनकर सबसे पहले एक शब्द दिमाग में आता है, और वो शब्द है ताकत। यानी एक सुडौल शरीर जो अच्छे-अच्छे को सेकंडों में चित कर दे। पहलवानी करते हुए अक्सर जवान पुरुषों को ही देखा जाता है। मगर क्या हो जब उन्हीं जवान पहलवानों को एक बुजुर्ग पछाड़ दें। बुजुर्ग से दूसरे पहलवान इतना खौफ खा जाएं कि कोई उनके सामने अखाड़े में उतरने की हिम्मत तक ना दिखा सके। हैरान हो जाएंगे मगर अभी एक ऐसा ही जबरदस्त वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। इसमें करीब 76 साल के बुजुर्ग ने ऐसी ताकत दिखाई कि किसी ने उनके सामने आने की हिम्मत तक नहीं की।

हैरान रह गई पब्लिक

हैरान करने वाले नजारे में देखेंगे कि पहलवान अखाड़े में अपनी ताकत दिखा रहे थे। मगर पास में एक बुजुर्ग भी खड़े थे। तभी वो मैदान में कूद पड़े और अपनी ताकत दिखाई। इसके लिए बुजर्ग ने सबसे पहले 25-25 किलो के हैवी जोरी उठाए और अपने कंधे पर उठा लिया। इसके बाद वो एक-एक इन्हें अपने हाथ से चारों तरफ घुमाते हैं। इधर बुजुर्ग की ऐसी ताकत देखकर आसपास खड़ी पब्लिक भी हैरान रह गई। बुजुर्ग ऐसा कई बार करते हैं और धुरंधर पहलवान चुपचाप खड़े उनकी ताकत देखते रहते हैं।

यहां देखिए वीडियो

दावा किया गया कि ऐसी ताकत दिखाने वाले बुजुर्ग का नाम पंडित श्रीधर मिश्रा है। उनका वीडियो सोशल मीडिया में अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो अभी तक 9 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है। इसे इंस्टाग्राम पर gyanindianjori नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है।

End Of Feed