प्लाइट में एयर होस्टेस का वीडियो बनाने लगा यात्री, तभी हो गया तगड़ा खेल, देखें VIDEO

Funny Video Today: अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर हुए इस वीडियो में देखेंगे यात्री हवाई जहाज में एयर होस्टेस का वीडियो बना रहा है। मगर तभी उसे ऐसा इशारा मिला कि बेचारा का चेहरा उदास हो गया।

विमान में यात्री के साथ हो गया तगड़ा खेल। (Photo/Instagram)

Funny Video Today: सोशल मीडिया की दुनिया में एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो फ्लाइट यानी विमान से जुड़ा है जो आसमान की ऊंचाई पर है। इसमें एक यात्री विमान में अंदर के नजारे को अपने कैमरे में कैद कर रहा है। इसी बीच एयर होस्टेस भी कैमरे में नजर आती है जिसे देखकर यात्री की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यात्री बहुत खुश होता है कि तभी एयर होस्टेस भी हाथ को हवा में लहराती है। अब यात्री की खुशी सातवें आसमान पर थी।

विमान में यात्री के साथ हुआ तगड़ा खेला

मगर तभी एयर होस्टेस ने ऐसा कुछ किया कि बेचारे की सारी खुशी हवा हो गई। खुद वीडियो बना रहे यात्री का भी मुंह लटक गया। दरअसल वीडियो शूट करने के दौरान विमान यात्री के साथ तगड़ा खेल हो गया। यात्री ने एयर होस्टेस के इशारे को गलत समझ लिया। वीडियो में देखेंगे कि एयर होस्टेस उसे कैमरा बंद करने के लिए कहती है। मगर यात्री कुछ और समझ बैठता है और बहुत खुश होता है।

यहां इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

वीडियो में देखेंगे कि एयर होस्टेस उसे हाथ के इशारे से क्रॉस बनाकर वीडियो बंद करने के लिए कहती है। मालूम हो कि मजेदार वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसे इंस्टाग्राम पर sarcasticschool नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed