होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Video: स्कूटर की बना दी टॉयलेट सीट, जिंदगी में नहीं देखा होगा ऐसा कारनामा

Trending Video Today: हैरान करने वाले नजारे में देखेंगे कि शख्स ने स्कूटर का ऐसा इस्तेमाल किया कि शायद ही कोई सोच पाएगा। शख्स ने स्कूटर की टॉयलेट सीट बना दी।

Viral VideoViral VideoViral Video

शख्स ने स्कूटर की बना दी टॉयलेट सीट। (Photo- Instagram)

मुख्य बातें
  • शख्स ने किया गजब का आविष्कार
  • स्कूटर की बना दी टॉयलेट सीट
  • आते ही छा गया ये वीडियो

Trending Video Today: सोशल मीडिया की अजीबोगरीब दुनिया में हमें कुछ ना कुछ चौंकाता ही रहता है। देखकर यकीन नहीं होता कि ऐसा भी हो सकता है। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। इसमें ऐसा कुछ नजर आता है जो शायद ही पहले देखा होगा। मगर इसके साथ ही हंसी भी बहुत आती है। दरअसल एक शख्स ने टॉयलेट सीट के साथ ऐसा कारनामा किया कि देखकर चौंकेंगे भी और हंसी भी बहुत आएगी। शख्स से जुड़ा ये वीडियो अभी तक हजारों लाखों की तादाद में व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

स्कूटर को बना दिया टॉयलेट सीट

वीडियो की शुरुआत में देखेंगे कि शख्स ने टॉयलेट यूज करने के लिए जैसे ही दरवाजा खोला, चौंकानेा वाला नजार दिखाई दिया। दरअसल इसमें साधारण टॉयलेट सीट की जगह अंदर एक स्कूटर खड़ा नजर आता है। देखकर लगता है कि शख्स कहीं गलत जगह आ गया। मगर ध्यान से देखेंगे तो शख्स ने स्कूटर का इस्तेमाल कर इसे टॉयलेट सीट में बदल दिया।

शख्स ने इसकी पिछली सीट, पहिया और इंजन निकालकर इसमें टॉयलेट सीट फिट कर दी। अब जब कोई इसे यूज करने लिए आता है तो मानो वो स्कूटर चला रहा है। शख्स खुद इसपर बैठकर दिखाता है। फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आया किसी के भी चौंकाने के लिए काफी है। हालांकि सबकुछ देखकर हंसी भी बहुत आती है।

End Of Feed