होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Video: मां के जाते ही मेकअप करने लगी बच्ची, फिर वापस आई तो उड़ गए मम्मी के होश

Funny Video: इसमें देखेंगे कि मां थोड़ी देर के लिए घर से बाहर गई तो बच्ची ने ऐसा कुछ किया कि देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा।

funny Videofunny Videofunny Video

बच्ची ने किया गजब का मेकअप। (Photo-Instagram)

मुख्य बातें
  • बच्ची ने किया कमाल का मेकअप
  • देखकर मां के भी उड़े होश
  • लाखों बार देखा गया वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया मजेदार वीडियो से भरी पड़ी है। ये कोई एक बार आ जाए तो घंटों कब बीत जाते हैं, पता तक नहीं चलता है। यहां मनोरंजन से जुड़ा तमाम तरह का कंटेंट मौजूद है। अभी एक ऐसा ही जबरदस्त नजारा सामने आया है, जो किसी को भी हंसा देगा। इसमें देखेंगे कि एक बच्ची को उसकी मम्मी ने थोड़ी देर के लिए अकेला छोड़ दिया। मगर जब बच्ची की मम्मी वापस आईं तो उसकी हरकतें देख होश उड़ गए। हालांकि बाद वो खुद भी अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं। बच्ची से जुड़ा से जुड़ा ये मजेदार वीडियो अभी तक हजारों लाखों की तादाद में व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

मां के जाते ही बच्ची ने किया गजब का काम

सामने आया कुछ सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि बच्ची की मां कुछ देर के लिए बाहर चली गईं। तभी वो रूम में गई और मां की मेकअप किट लेकर बाहर आ गई। उसने थोड़ी ही देर में सारा मेकअप फर्श पर गिरा दिया। मगर इसके बाद फ्रेम में जो कुछ दिखाई दिया, हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा। इसमें देखेंगे कि बच्ची ने फर्श से मेकअप उठाकर अपने चेहरे पर लगाना शुरू कर दिया। इधर उसके मम्मी भी घर पहुंच चुकी थीं। मम्मी बच्ची की ऐसी हरकत देखकर हैरान रह गईं, मगर फिर खुद भी हंसी ना रोक पाईं और नजारा कैमरे में कैद कर लिया।

देखिए वीडियो

मालूम हो कि बच्ची से जुड़ा ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया में हर तरफ छाया हुआ है। वीडियो पर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। इसे इंस्टाग्राम पर aagyakaariladki नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है।

End Of Feed