Video: जीजाजी को जबरन नचाने लगी साली, फिर खुद ही होश खो बैठी बेचारी

Trending Video Today: इसमें देखेंगे कि दुल्हन की बहन दूल्हे के पास पहुंची और उसे जबरन नचाने लगी। मगर फिर ऐसा कुछ हुआ कि बेचारी खुद ही बेहोश हो गई।

दूल्हे को जबरन नचाना पड़ गया भारी। (Photo- Instagram)

मुख्य बातें
  • दूल्हे को नचाना पड़ गया महंगा
  • दिखा ऐसा नजारा चौंक जाएंगे
  • आते ही छा गया ये वीडियो

Trending Video Today: शादी-ब्याह से जुड़े ढेरों वीडियो सोशल मीडिया में मौजूद हैं। इसमें दुल्हन की बहन और दूल्हे के बीच हंसी-मजाक से जुड़े पल सबसे ज्यादा देखने लायक होते हैं। जीजा-साली के बीच हंसी मजाक से जुड़ा एक ऐसा ही जबरदस्त नजारा सामने आया है। मगर इसमें साली दूल्हे से मजाक करके बुरा फंस गई। बेचारी की हालत इतनी बुरी हो गई कि उसकी बत्ती गुल हो गई। फ्रेम में फिर जो कुछ दिखाई दिया हंसी भी बहुत आती है।

दूल्हे को जबरन नचाने लगी साली

सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखेंगे कि बारात आर चुकी है और दूल्हा आराम से कुर्सी पर बैठा है। अब तक सबकुछ सामान्य नजर आता है कि तभी दुल्हन की बहन की एंट्री हुई। इसके बाद जो कुछ नजर आया देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे। दरअसल दूल्हे के करीब पहुंचते ही साली साहिबा उसे डांस करने के लिए कहती है। दूल्हा मना करता है कि मगर साली नहीं मानती है। अब हारकार दूल्हा डांस के लिए खड़ा हुआ और साली को ऐसा नचाया कि उसकी बत्ती गुल हो गई।

यहां देखिए वीडियो

हंसी नहीं रोक पाएंगे

फ्रेम के आखिर में देखेंगे कि दूल्हा साली को इतनी बुरी तरह नचाता है कि बेचारी जमीन पर गिर पड़ी। तभी दुल्हन की मां स्टेज पर पहुंची तब कहीं जाकर दूल्हे को कुर्सी पर वापस बिठाया गया। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे देखकर हंसी भी बहुत आती है। मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर pshyco_rider_143 नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

End Of Feed