जरा सी बात पर भिड़ गए दो यात्री, मेट्रो का ऐसा Video पहले नहीं देखा होगा

Delhi Metro Ka Video: मजेदार वीडियो में देखेंगे कि दिल्ली मेट्रो में दो यात्री इतनी छोटी सी बात पर आपस में भिड़ गए कि देखकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी।

मेट्रो में अचानक एक-दूसरे से भिड़ गए मेट्रो यात्री। (Photo-Instagram)

मुख्य बातें
  • मेट्रो में फिर भिड़े यात्री
  • वजह जानकर खूब हंसेंगे
  • नजारा देख हंसी ना रुकेगी

Delhi Metro Ka Video: दिल्ली मेट्रो यात्रियों की सुविधाओं से ज्यादा अन्य कारणों से सोशल मीडिया में ज्यादा चर्चा में रहती है। मेट्रो से जुड़े ऐसे ढेरों वीडियो में हैं, जिनमें यात्री जरा भी बात पर ही एक-दूसरे से भिड़ जाते हैं। कई बार नौबत मारपीट तक पहुंच जाती है। अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सामने आया है। इसमें सीट पर बराबर में बैठे यात्री ऐसी बात पर आपस में भिड़ गए कि देखकर हंसी छूट जाएगी। दोनों के बीच लड़ाई से जुड़ा ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। यात्रियों के बीच लड़ाई से जुड़ा ये वीडियो अभी तक हजारों लाखों व्यूज बटोर चुका है।

जरा सी बात पर भिड़ गए यात्री

शुरुआत से देखेंगे कि यात्री मेट्रो में आराम से यात्रा कर रहे हैं। कुछ यात्री फ्लोर पर खड़े होकर यात्रा कर रहे हैं। फ्रेम में सबकुछ सामान्य नजर आता है। मगर सीट पर बैठे दो यात्री जरा सी बात पर आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच झगड़ा होता देख किसी ने तुरंत पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया। इसमें देखेंगे कि दो यात्री एक-दूसरे से बिल्कुल सटकर बैठे हैं। मगर दोनों में से एक यात्री अचानक बिगड़ गया। वो उनसे खूब बहस करता है। इसमें शख्स कहता है कि उनका पैर परेशानी पैदा कर रहा है, इसलिए वो अपना पैर पीछे कर लें। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो शायद ही पहले देखा होगा। फिर इसके बाद दोनों के बीच ऐसा शब्दों का अदान-प्रदान हुआ कि देखकर हंसी छूट जाएगी।

यहां देखिए वीडियो

दोनों यात्रियों के बीच बहस से जुड़ा ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। मालूम हो कि वीडियो इंस्टाग्राम पर gharkekaleshh नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है।

End Of Feed