Video: 10 सेकंड में सुला दिया रोता हुआ बच्चा, टेक्निक देख खुश हो जाएंगे आप

Viral Video: मजेदार वीडियो में देखेंगे कि बच्चे को सुलाने के लिए मां ने ऐसा देसी जुगाड़ लगाया कि देखकर आपको भी यकीन नहीं होगा। इस टेक्निक से बच्चा सेकंडों में गहरी नींद सो गया।

वायरल वीडियो नेटिजन्स को भी खूब पसंद आया है। (Photo- Twitter)

मुख्य बातें
  • मां ने लगाया देसी जुगाड़
  • सेकंडों में सुला दिया बच्चा
  • देखकर हो जाएंगे फैन

Viral Video: आपने अक्सर देखा होगा कि बच्चे जब रोते हैं तो आसमान सिर पर उठा लेते हैं। फिर उन्हें चुप कराने की कितनी भी कोशिश कर लो, वो आराम से शांत नहीं होते। रोते हुए बच्चों को सुलाना तो और भी मुश्किल काम होता है। मगर बताया जाए कि किसी बच्चे को सेकंडों में सुलाया जा सकता है। आप शायद इसका यकीन ना करें, मगर सचमुच एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। इसमें बच्चे को सुलाने की देसी टेक्निक देखकर खुश हो जाएंगे। इस टेक्निक के इस्तेमाल से बच्चा चंद सेकंडों में गहरी नींद सो गया। बच्चों को सुलाने की टेक्निक से जुड़ा ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

सेकंडों में सुला दिया बच्चा

सामने आया कुछ सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि बच्चा आराम से सोने के लिए तैयार नहीं था। उसे सुलाने की जितनी कोशिश हुई सब धरी रह गई। मगर इसके बाद बच्चे की मां ने गजब का दिमाग चलाया। उन्होंने ऐसा कुछ किया कि बच्चा 10 सेकंड में ही गहरी नींद सो गया। फ्रेम में देखेंगे कि बच्चे को सुलाने के लिए उसकी मां वॉशिंग मशीन ऑन कर दी। अब बच्चे को उसके सामने ले गई। आखिर में देखेंगे कि वॉशिंग मशीन के अंदर का व्हील भी पूरी रफ्तार में घूमता है। अब व्हील को घूमता हुआ देख बच्चे की आंखें भारी होने लगी और वो चंद सेकंड में सो गया। फ्रेम ये हिस्सा सबसे ज्यादा देखने लायक होता है।

देखिए वीडियो

देसी टेक्निक से बच्चे को गहरी नींद सुलाते हुए मां से जुड़ा से वीडियो नेटिजन्स को भी खूब पसंद आया है। वीडियो अभी तक 85 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है। इसे एक्स पर @TheFigen_ नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed