खाना तो दूर लहसुन-प्याज का नाम सुनते ही कांप जाती है यहां के लोगों की रूह, खरीदते ही घटती है अनहोनी!
Superstition about Garlic Onion: जहानाबाद जिला मुख्यालय से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर स्थित इस पूरे गांव में कोई भी इंसान लहसुन-प्याज नहीं खाता है। 30-35 घरों की बस्ती वाला यह गांव लहसुन-प्याज से कोसों दूर है। यहां तक कि इस गांव के लोगों के लिए लहसुन-प्याज बाजार से भी लाना मना है।
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोशल मीडिया)
- बिहार में स्थित है अनोखा गांव
- लहसुन-प्याज से दूर रहते हैं लोग
- बाजार से भी नहीं लाते लहसुन-प्याज
Superstition about Garlic
30-35 घरों वाला गांंव
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस गांव के लोग प्याज खाना तो दूर इसे बाजार से भी खरीदकर नहीं लाते हैं। यह अनोखा गांव बिहार राज्य में है। बिहार के जहानाबाद जिले की चिरी पंचायत में स्थित त्रिलोकी बिगहा गांव के लोग लहसुन-प्याज का नाम लेने से भी डरते हैं। जहानाबाद जिला मुख्यालय से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर स्थित इस पूरे गांव में कोई भी इंसान लहसुन-प्याज नहीं खाता है। 30-35 घरों की बस्ती वाला यह गांव लहसुन-प्याज से कोसों दूर है। यहां तक कि इस गांव के लोगों के लिए लहसुन-प्याज बाजार से भी लाना मना है।
ये है वजह
गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि वर्षों से गांव के लोग लहसुन-प्याज नहीं खाते हैं। उनके पूर्वज भी लहसुन-प्याज से पूरी तरह दूर थे। बुजुर्ग बताते हैं कि गांव के ठाकुरबाड़ी मंदिर की वजह से उनके पुरखों ने लहसुन-प्याज खाना बंद कर दिया था। वहीं, 40-45 साल पहले किसी ने लहसुन-प्याज न खाने की परंपरा को तोड़ने की कोशिश की थी, तो उस परिवार के साथ बड़ी अनहोनी घट गई थी। इसके बाद से हर कोई बाजार से लहसुन-प्याज लाने से घबराते हैं। कोई भी लहसुन-प्याज खाने की हिम्मत नहीं करता। गांव के लोग सिर्फ लहसुन-प्याज ही नहीं बल्कि मांस-मदिरा से भी पूरी तरह दूर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
97 की भीड़ में छिपकर बैठा है 96 नंबर, मगर कोई सिकंदर ही ढूंढ पाएगा
VIDEO: दूल्हे की बारात में लात-घूंसे बजाने लगे बैंड वाले, आखिर में जो दिखा हंसी ना रोक पाएंगे
VIDEO: शांत खड़े हाथी से भिड़ गया डॉगी, मगर फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited