Watch: तुर्की के भूकंप का ऐसा खौफनाक मंजर, देखकर कांप जाएगी आपकी रूह
Turkey Earthquake Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि भूकंप के झटके से एक बहुमंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह बिखर गया।
मुख्य बातें
- तुर्की में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप
- भूकंप से मची भारी तबाही
- ताश के पत्तों की तरह गिरीं बिल्डिंग
Turkey Earthquake Video: दक्षिण पूर्वी तुर्की और सीरिया में सोमवार तड़के 7.8 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इससे भारी तबाही मच गई। भूकंप के झटके इतने ज्यादा थे कि देखते ही देखते कई इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गईं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि भूकंप के झटके से एक बहुमंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह बिखर गया।संबंधित खबरें
भूकंप के बाद भी महसूस किए गए 6.6 तीव्रता के झटके संबंधित खबरें
भूकंप के बाद करीब 20 झटके महसूस किए गए, जिनमें से सबसे शक्तिशाली झटका 6.6 की तीव्रता का था। भूकंप के झटके काहिरा तक महसूस किए गए। इसका केंद्र सीरियाई सीमा से करीब 90 किलोमीटर दूर गजियांतेप शहर के उत्तर में था। अतमेह कस्बे के चिकित्सक मुहीब कदौर ने फोन पर ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को कहा, ‘‘हमें सैकड़ों लोगों के मारे जाने की आशंका है। हम बेहद दबाव में हैं।’’ भूकंप ऐसे समय में आया है, जब पश्चिम एशिया बर्फीले तूफान की चपेट में है जिसके बृहस्पतिवार तक जारी रहने के आसार हैं। उत्तर-पश्चिम तुर्की में 1999 में आए शक्तिशाली भूकंप में करीब 18,000 लोग मारे गए थे।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आदित्य साहू author
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited