इस बिल्ली से इंसान को कुछ सीखना चाहिए! शख्स ने बचाई जिंदगी तो किया ऐसा काम, सोचने पर हो जाएंगे मजबूर
Heart Touching Video: 6 फरवरी की सुबह तुर्किए और सीरिया में विनाशकारी भूकंप आया, जिसने भारी तबाही मचाई। इस घटना के कई हृदयविदारक वीडियो सामने आ चुके हैं। भूकंप आने के 12 दिन बाद भी लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा रहा है।
बिल्ली का वीडियो (ट्विटर)
- तुर्किए में आया था विनाशकारी भूकंप
- भूकंप में चली गई हजारों लोगों की जान
- तुर्किए से आया दिल छूने वाला वीडियो
Heart Touching Video: हमने अक्सर देखा है कि इंसान भले ही मतलबी हो जाए, लेकिन जानवर कभी भी अहसान नहीं भूलते। इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे। वीडियो एक बिल्ली से जुड़ा है, जो तुर्किए भूकंप में जिंदा निकाली गई। एक बचावकर्मी ने बिल्ली को मलबे से बाहर निकाला। इसके बाद बिल्ली ने जो किया, उसे देखकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्यूट वीडियो देख दिल हार बैठेंगे
बता दें कि 6 फरवरी की सुबह तुर्किए और सीरिया में विनाशकारी भूकंप आया, जिसने भारी तबाही मचाई। इस घटना के कई हृदयविदारक वीडियो सामने आ चुके हैं। भूकंप आने के 12 दिन बाद भी लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा रहा है। इसी बीच एक बिल्ली को एक बचावकर्मी ने जिंदा बाहर निकाला। इसके बाद बिल्ली ने उस बचावकर्मी को छोड़कर जाने से इंकार कर दिया। इससे साफ जाहिर होता है कि भले ही इंसान एक बार के लिए अहसान भूल जाएं, लेकिन जानवर कभी भी अहसान नहीं भूलते हैं। देखें वीडियो-
वीडियो @Gerashchenko_en नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। आप देख सकते हैं कि बचाए जाने के बाद बिल्ली बचावकर्मी के कंधे पर बैठी है। वह वहां से जाने से इंकार कर देती है। वह बीच-बीच में बचावकर्मी का चेहरा सूंघने लगती है। वीडियो देखकर ही पता चलता है कि बिल्ली को बचावकर्मी से काफी लगाव हो गया है। वहीं बचावकर्मी भी बिल्कुल बच्चे की तरह बिल्ली को ट्रीट कर रहा है। बचावकर्मी बिल्ली के हावभाव देख मुस्कुरा रहा है। वीडियो को जिन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है, वह यूक्रेनी के अधिकारी एंटोन गेराशचेंको हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited