Twitter Blue Tick: कमाल R खान ने एलन मस्क के लिए मजे, बोले- 5 साल का एडवांस देना है.. बताइए कहां भेजूं पैसे?
Twitter Blue Tick: ट्विटर के नए-नवेले मालिक एलन मस्क ने एक दिन पहले ही घोषणा की थी कि अब ट्विटर यूजर को ब्लू टिक के लिए हर महीने 8 डॉलर देने होंगे। इसके बाद वह लोगों के निशाने पर आ गए हैं।
कमाल आर खान एलन मस्क (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- ट्विटर वेरिफिकेशन पर लोगों के निशाने पर आए एलन मस्क
- ट्विटर में ढेर सारे बदलाव कर रहे हैं एलन मस्क
- वेरिफाइड अकाउंट वालों से अब लिया जाएगा पैसा
कमाल आर खान ने साधा निशाना
कमाल आर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, 'डियर एलन मस्क मेरे पास ब्लू टिक के लिए हर महीने पैसे भुगतान करने का समय नहीं है। इसलिए मैं 5 साल का एडवांस में भुगतान करना चाहता हूं। कृपया आप मुझे पैसे भुगतान करने का लिंक भेज दें, जिस पर मैं आपको पैसे भेज सकूं।' गौरतलब है कि कमाल आर खान की तरह ही बहुत सारे लोगों ने ब्लू टिक पर पैसा वसूलने को लेकर ट्विटर के साथ ही एलन मस्क पर निशाना साधा है। इसके बाद भी एलन मस्क अपने फैसले पर टिके हुए हैं।
एलन मस्क ने आज एक और ट्वीट किया और ब्लू टिक को लेकर पैसे वसूलने पर किसी भी तरह की राहत देने से साफ इनकार कर दिया है। आज के ट्वीट में उन्होंने कहा कि जिन्हें भी शिकायत है वह अपनी शिकायत जारी रखें, लेकिन ट्विटर वेरिफिकेशन के लिए आपको 8 डॉलर की राशि देनी ही होगी। एलन मस्क ने यह भी कहा है कि ट्विटर अब चुनिंदा कैटेगरी के लोगों के लिए एक सेकेंडरी टैग जारी करेगा। इसमें सेलिब्रिटी और राजनेता शामिल होंगे। बता दें कि अभी यह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के ट्विटर हैंडल पर नजर आता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited