यूपी के छोरों ने बना दिया मारुति को हेलिकॉप्टर, मगर देखते ही थाने ले आई पुलिस

Viral Video: देखकर हैरान हो जाएंगे कि यूपी में दो भाईयों ने एक कार को मॉडिफाई करके उसे हेलिकॉप्टर बन दिया। मगर पुलिस ने देखते ही उस हेलिकॉप्टर को जब्त कर लिया।

उत्तर प्रदेश में दो भाइयों ने कार को ही हेलिकॉप्टर जैसा बना डाला। (Photo-Instagram)

Viral Video Today: इंटरनेट पर सोशल मीडिया मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन है। मगर कभी-कभी यहां ऐसा कुछ दिखाई देता है कि होश उड़ जाते हैं।आंखों पर यकीन करना तक मुश्किल होता है। अभी एक ऐसा ही जबरदस्त वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा। दरअसल वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का बताया गया है। यहां दो छोरों ने एक कार को मॉडिफाई करके उसे हेलिकॉप्टर की तरह बना दिया। मगर जब पुलिस की नजर पड़ी है तो हेलिकॉप्टर जैसी दिख रही कार को तुरंत जब्त कर लिया गया। पुलिस हेलिकॉप्टर वाली कार को तुरंत थाने में ले आई।

कार को मॉडिफाई कर बना दिया हेलिकॉप्टर

सोशल मीडिया में किए दावे के मुताबिक मामला उत्तर प्रदेश में अंबेडकर नगर का है। यहां दो भाइयों के पास मारुति वैगनआर थी। दोनों भाईयों के दिमाग में कार को कुछ यूनिक डिजाइन देने का आइडिया आया। फिर क्या था, देखते ही देखते कार को मॉडिफाई कर हेलिकॉप्टर जैसा बना दिया गया। कार बिल्कुल हेलिकॉप्टर की तरह नजर आने लगी। अब दोनों भाई इसपर पेंट कराने के लिए जैसे ही कार बाहर लेकर निकले, पुलिस की नजर पड़ गई। पुलिस ने तुरंत हेलिकॉप्टर जैसी दिख रही कार को तुरंत रुकवाया और उसे थाने ले आई। सामने आए वीडियो में कार को थाने में देखा जा सकता है।

यहां देखिए वीडियो

मालूम हो कि हेलिकॉप्टर जैसी नजर आ रही है इस कार का वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। वीडियो पर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। इसे इंस्टाग्राम पर Comedy Nation नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है।

End Of Feed