दो बीवी वालों के लिए पाकिस्तानी मौलाना का गजब फॉर्मूला, कहा- 5 घंटे इधर 5 घंटे उधर दो- Viral Video
two marriage formula: एक मौलाना ने दो शादियों वाले लोगों को गजब सलाह दी है, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।
एक मौलाना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
शादी किसी भी शख्स के लिए बेहद खुशी की बात होती है वहीं मुस्लिम धर्म में दो शादियों का भी रिवाज है, इस बारे में एक मौलाना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो दो शादियों वालों को सलाह देता दिख रहा है इससे जुड़ा एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक मौलाना दो बीवी वालों को उन्हें मैनेज करने का 'नायाब फॉर्मूला' बताते नजर आ रहा है, उसका कहना है कि रात में 10 घंटे होते हैं, तो 5 घंटे एक बीवी के साथ बिताओ और 5 घंटे दूसरी बीवी के साथ..
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @activistjyot नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, 'दो बीवी वालों के लिए पाकिस्तानी मौलाना का फॉर्मूला
वीडियो के मुताबिक लग रहा है कि मौलाना साहब शायद एक पर्ची में लिखे सवाल को पढ़ रहे हैं, जिसमें लिखा है, 'अगर किसी मर्द की दो बीवियां हों, तो क्या आधी-आधी रात दोनों के साथ सो सकता है वो?' इस वीडियो को लेकर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियायें सामने आ रही हैं।
वीडियो साभार -Jyot Jeet
@activistjyot_Twitter
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited