OMG: 6 किलोमीटर की राइड के लिए Uber ने मांगे 32 लाख रुपये! शख्स के उड़ गए होश

Uber Cab News: इंग्लैंड में एक शख्स ने रोजाना की तरह उबर कैब बुक किया था, लेकिन जब उसका बिल आया तो शख्स के होश उड़ गए। जहां हर रोज उस शख्स के 900 रुपये लगते थे, वहीं उतनी ही दूरी के लिए एक दिन उनसे 32 लाख रुपये किराया देने को कहा गया।

uber

उबर (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
  • 6 किमी की राइड के 32 लाख रुपये
  • शख्स ने नशे में बुक की थी राइड
  • ड्राप लोकेशन में डाल दिया था ऑस्ट्रेलिया

Uber Cab News: आजकल हर कोई अपनी गाड़ी से ज्यादा कैब प्रिफर करता है। इससे गाड़ी चलाने की भी टेंशन नहीं होती है और थोड़े पैसे में आसानी से आप अपनी डेस्टिनेशन पर भी पहुंच जाते हैं। हालांकि, कई बार कैब में किराए को लेकर हेर-फेर देखने को मिलता है। जब ट्रैफिक ज्यादा होता है या मौसम खराब होता है तो किराया ज्यादा लगता है। दूसरी तरफ जब मौसम साफ होता है और पीक टाइम नहीं होता तो किराया कम लगता है। इंग्लैंड में एक शख्स ने रोजाना की तरह उबर कैब बुक किया था, लेकिन जब उसका बिल आया तो शख्स के होश उड़ गए।

इंग्लैंड के ग्रेट मैनचेस्टर के रहने वाले इस शख्स ने हर रोज की तरह अपने ऑफिस से लौटते समय Uber कैब बुक की। ऑफिस से उनके घर की दूरी लगभग साढ़े 6 किलोमीटर की थी। इसका मतलब यह हुआ कि उनको ऑफिस से अपने घर पहुंचने में तकरीबन 15 मिनट का समय लगा।इसके बाद जब उनके सामने बिल आया तो उनके होश उड़ गए। उबर से उन्हें 32 लाख रुपये की डिमांड की गई। यह जानकर वो बुरी तरह सदमे में आ गए।

ये भी पढ़ें- Weird Job: करना होगा अंगूर खिलाने का काम, मिलेगी मोटी सैलरी, यहांं करें अप्लाई

छोटी सी गलती से आया इतना बिल

दरअसल, 22 साल के ओलिवर कैपलैन उस दिन अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के मूड में थे। ऐसे में उन्होंने अपनी लोकेशन डाली और उसके लिए निकल गए। उनके मुताबिक यह लोकेशन 6.4 किलोमीटर दूरी पर थी। इसका बिल लगभग 920 रुपये आना चाहिए था। जब अगले दिन वह सोकर उठे तो देखा कि Uber की तरफ से उनके खाते से 32 लाख रुपये काटने की कोशिश की गई थी। बता दें कि रोजाना उनके उबर बिल का पैसा उनके डेबिट कार्ड से कट जाता था। हालांकि, उनके डेबिट कार्ड में 32 लाख रुपये नहीं थे। इसलिए वह बच गए।

इसके बाद जब उन्होंने कस्टमर केयर से इस हैरान करने वाले बिल के बारे में पूछा तो उन्हें पता चला कि नशे की हालत में उन्होंने ड्रॉप लोकेशन ऑस्ट्रेलिया में मौजूद Ashton-under-Lyne डाल दी थी। यह जगह वहां से 16 हजार किलोमीटर दूर थी। अगर ओलिवर के अकाउंट में 32 लाख रुपये होते तो हो सकता है कि उनके पैसे कट जाते। हालांकि, बाद में कंपनी की तरफ से उनका किराया ठीक करके मामला सुलझा लिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited