OMG: 6 किलोमीटर की राइड के लिए Uber ने मांगे 32 लाख रुपये! शख्स के उड़ गए होश

Uber Cab News: इंग्लैंड में एक शख्स ने रोजाना की तरह उबर कैब बुक किया था, लेकिन जब उसका बिल आया तो शख्स के होश उड़ गए। जहां हर रोज उस शख्स के 900 रुपये लगते थे, वहीं उतनी ही दूरी के लिए एक दिन उनसे 32 लाख रुपये किराया देने को कहा गया।

उबर (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
  • 6 किमी की राइड के 32 लाख रुपये
  • शख्स ने नशे में बुक की थी राइड
  • ड्राप लोकेशन में डाल दिया था ऑस्ट्रेलिया

Uber Cab News: आजकल हर कोई अपनी गाड़ी से ज्यादा कैब प्रिफर करता है। इससे गाड़ी चलाने की भी टेंशन नहीं होती है और थोड़े पैसे में आसानी से आप अपनी डेस्टिनेशन पर भी पहुंच जाते हैं। हालांकि, कई बार कैब में किराए को लेकर हेर-फेर देखने को मिलता है। जब ट्रैफिक ज्यादा होता है या मौसम खराब होता है तो किराया ज्यादा लगता है। दूसरी तरफ जब मौसम साफ होता है और पीक टाइम नहीं होता तो किराया कम लगता है। इंग्लैंड में एक शख्स ने रोजाना की तरह उबर कैब बुक किया था, लेकिन जब उसका बिल आया तो शख्स के होश उड़ गए।

संबंधित खबरें

इंग्लैंड के ग्रेट मैनचेस्टर के रहने वाले इस शख्स ने हर रोज की तरह अपने ऑफिस से लौटते समय Uber कैब बुक की। ऑफिस से उनके घर की दूरी लगभग साढ़े 6 किलोमीटर की थी। इसका मतलब यह हुआ कि उनको ऑफिस से अपने घर पहुंचने में तकरीबन 15 मिनट का समय लगा।इसके बाद जब उनके सामने बिल आया तो उनके होश उड़ गए। उबर से उन्हें 32 लाख रुपये की डिमांड की गई। यह जानकर वो बुरी तरह सदमे में आ गए।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- Weird Job: करना होगा अंगूर खिलाने का काम, मिलेगी मोटी सैलरी, यहांं करें अप्लाई

संबंधित खबरें
End Of Feed