'यार मैं आपसे फ्रेंडशिप करना चाहता हूं..' ड्रॉप करने के बाद उबर ड्राईवर ने महिला को किया आपत्तिजनक मैसेज

Uber Driver Message Woman: उबर ड्राईवर द्वारा एक​ महिला यात्री को आपत्तिजनक मैसेज करने का मामला सामने आया है। भूमिका नाम की महिला डॉक्टर ने अपने एक्स अकाउंट पर ड्राईवर के मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर कर उबर से शिकायत की है।

ubar driver message woman

उबर ड्राईवर ने महिला को किया मैसेज (ट्विटर)

Uber Driver Message Woman: आजकल किसी को कहीं जाना होता है तो सबसे पहले उबर या ओला बुक करता है। इससे सफर काफी आसान होता है। लोगों को अपने घर के बाहर से ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिल जाती है। इसके अलावा ओला या उबर उन जगहों पर भी आसानी से पहुंच जाता है, जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं होता है। एक तरह ओला और उबर को महिला यात्रियों के लिए काफी सुरक्षित माना जाता है। दूसरी तरफ एक उबर ड्राईवर द्वारा एक महिला यात्री को आपत्तिजनक मैसेज करने का मामला सामने आया है।

उबर ड्राईवर ने महिला यात्री को किया मैसेज

उबर ड्राईवर ने जिस महिला को मैसेज किया वह महिला होमियोपैथिक डॉक्टर हैं। भूमिका नाम की महिला डॉक्टर ने अपने एक्स अकाउंट पर ड्राईवर के मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर कर उबर से शिकायत की है। महिला डॉक्टर ने एक्स अकाउंट पर शिकायत करते हुए लिखा, 'उबर इंडिया, आपके एक ड्राइवर के साथ के बुरे अनुभव को लेकर मैं गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए यह पोस्ट लिख रही हूं। मैंने 19/10/2023 को उबर से यात्रा की थी। यात्रा के बाद ड्राइवर ने मुझे अजीब मैसेज किए।'
महिला ड्राइवर ने आगे लिखा, 'मुझे इस घटना ने न केवल असहज महसूस कराया है, बल्कि सुरक्षा संबंधी गंभीर चिंताएं दी हैं।' महिला ने उबर से शिकायत करते हुए लिखा, 'कृपया ड्राइवर की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई करें। इससे आगे किसी महिला के साथ कोई ऐसी हरकत ना करे।' महिला ने लिखा, 'इस घटना के बाद मुझे उबर से यात्रा करने में डर लग रहा है।' बता दें कि ड्राईवर ने मैसेज करते हुए लिखा था, 'हेल्लो भूमिका, मैंने आपको उबर से ड्रॉप किया था। मैं आपसे दोस्ती करना चाहता हूं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited