होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

अलग-अलग रेस्‍तरां में एक लाख का फ्री खाना खाकर फरार हुआ कपल गिरफ्तार, बच्‍चे को बनाया था बलि का बकरा

UK Couple Scam: पोर्ट टैलबोट के सैनफील्ड्स की 39 वर्षीय एन मैकडोनाग और उनके पति 41 वर्षीय बर्नार्ड मैकडोनाग ने 30 किमी के दायरे में पांच रेस्तरां में फ्री खाना खाया और बिल चुकाने से पहले भाग खड़े हुए।

सीसीटीवी में कैद फैमिली।सीसीटीवी में कैद फैमिली।सीसीटीवी में कैद फैमिली।
सीसीटीवी में कैद फैमिली।

UK Couple Scam: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी घटनाओं का खुलासा होता है जिन्‍हें पढ़कर हैरत भी होती है और हंसी भी आती है। ऐसी ही एक घटना इन दिनों काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। एक खबर आई है यूनाइटेड किंगडम से जहां एक जोड़े ने कथित तौर पर कई रेस्तरां में भोजन किया और बिल चुकाने से पहले भाग गए। इतना ही नहीं भागने से पहले गारंटी के तौर पर वे अपने बच्‍चे को वहीं छोड़ गए। उन्होंने 1,200 डॉलर (एक लाख भारतीय रुपये) से ज्‍यादा का फ्री खाना खाया। फर्जीवाड़े का पता तब चला जब कई रेस्तरां से पुलिस को एक ही शिकायत मिली। इसके बाद मुफ्तखोर कपल को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उन पर धोखाधड़ी के पांच आरोप लगाए।

इस तरह सामने आया स्‍कैम

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पोर्ट टैलबोट के सैनफील्ड्स की 39 वर्षीय एन मैकडोनाग और उनके पति 41 वर्षीय बर्नार्ड मैकडोनाग ने 30 किमी के दायरे में पांच रेस्तरां में फ्री खाना खाया और बिल चुकाने से पहले भाग खड़े हुए। मुफ्तखोर कपल ने बेला सियाओ स्वानसी नाम के एक सिसिली रेस्तरां में £329 (लगभग ₹ 34,000) का खाना खाया। इसके बाद वहां वे ये लोग फरार हो गए। बाद में रेस्तरां ने एक फेसबुक पोस्ट डाला, जिसमें कहा गया, 'उस परिवार के लिए जो आज शाम अपना £329 (लगभग ₹ 34,000) का बिल चुकाए बिना रेस्तरां छोड़ गया। शर्म करो!' उन्होंने अपने पोस्ट के साथ मुफ्तखोर कपल की एक तस्वीर भी पोस्‍ट की।

बच्‍चे को बनाया बलि का बकरा

रेस्तरां ने फेसबुक पर घटना के बारे में बताते हुए कहा कि एक परिवार के चार सदस्य खाना खाने के बाद बिल चुकाने के लिए अपने छोटे बच्चे को छोड़कर फरार हो गए। महिला ने कार्ड से भुगतान करने की कोशिश की, लेकिन दो बार कार्ड रिजेक्‍ट हो गया। फिर वो बोली कि, उसका बेटा उसके (महिला) आने तक इंतजार करेगा। म‍हिला तो लौटी नहीं लेकिन उसके बेटे के पास उस जगह से फरार होने के लिए फोन जरूर आता है। रेस्‍तरां ने कहा कि, 'कपल ने फेक नंबर से रिजर्वेशन किया था इस बात की जानकारी भी पुलिस को दे दी गई है। किसी के साथ ऐसा करना घृणित है, लेकिन एक नए खुले रेस्तरां के साथ ऐसा करना और भी बुरा है!' रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि, इससे पहले, उन्होंने एक स्पेनिश और इतालवी रेस्तरां ला कैसोना में भोजन किया। मेट्रो की रिपोर्ट में पता चला कि, रेस्तरां ने पुलिस को मामले की सूचना दी और सीसीटीवी फुटेज भी जमा किया, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

End Of Feed