Viral Video: 102 साल की दादी ने कर दिखाया ऐसा कमाल, जिसे करने से पहले जवान भी 100 बार सोचे
इंस्टाग्राम पर एक 102 साल की बूढ़ी महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्काईडाइविंग करती नजर आ रही हैं। ऐसा करके अब वह यूके की सबसे बुजुर्ग स्काईडाइवर बन गई हैं।
102 साल की उम्र में महिला ने की स्काईडाइविंग
मुख्य बातें
- 102 साल की उम्र में महिला ने की स्काईडाइविंग
- स्काईडाइविंग कर दिखाया कमाल
- जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो
UK Oldest Skydiver Manette Baillie: रोमांच करने का कीड़ा किस उम्र में जाग जाए, ये कहना ठीक नहीं है। कोई बचपन से ही रोमांच का शौकिन होता है तो किसी को ये बूढ़ापे में आनंददायक लगता है। कई बार तो लोग रोमांच करने के चक्कर में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड भी ब्रेक कर देते हैं और उन्हें इस बात की जानकारी भी नहीं होती। कुछ ऐसा ही हुआ 102 साल की एक ब्रिटिश महिला के साथ, जिसका नाम मैनेट बैली है।
ये भी पढ़ें - Viral Video: हजारों फीट ऊंचाई वाले फॉल्स पर मस्ती करती दिखी महिला, नजारा देख यूजर्स बोले - लेटे-लेटे मौत को बुलावा दे रही
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक यूके की 102 वर्षीय मैनेट बैली का स्काईडाइविंग करते हुए वीडियो सामने आया है, जिसमें वह इस रोमांच काफी एंजॉय भी कर रही हैं। ऐसा करते हुए मैनेट बैली ने यूके के सबसे बुजुर्ग स्काईडाइवर होने का खिताब अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 101 वर्षीय वर्दुन हेस के नाम था, जिन्होंने 2017 में डेवोन के ऊपर से छलांग लगाई थी।
102 साल की उम्र में महिला ने की स्काईडाइविंग
मैनेट बैली का कहना है कि उन्होंने यह कारनामा तीन संगठनों के लिए पैसा जुटाने के लिए ऐसा किया है, जिनमें ईस्ट एंग्लियन एयर एम्बुलेंस और मोटर न्यूरॉन डिसीज एसोसिएशन शामिल हैं। बता दें, इस वीडियो को '@LMPositif' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 63 हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं और इसे अब तक 929 लोगों ने लाइक कर लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
किशन गुप्ता author
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited