डांसर को देख दौड़ा शख्स, फिर बल्ला लेकर सोटने को पहुंच गई पत्नी, Viral Video देख रोक नहीं पाएंगे हंसी
इंस्टाग्राम पर एक डांसर को देख एक चचा डांस करने पहुंच जाते हैं। तभी वहां उनकी पत्नी बल्ला लेकर पहुंच जाती हैं लेकिन फिर भी अंकल के अंदर का डांस का कीड़ा शांत नहीं होता है। देखिए ये फनी वीडियो..
डांसर गर्ल के साथ डांस करते समय पहुंच गई पत्नी (Instagram)
मुख्य बातें
- डांसर के साथ डांस करने पहुंचे चचा
- बल्ला लेकर पीटने पहुंची पत्नी
- जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो
Uncle Dance With Dancer Girl: काफी जगहों पर समारोह के दौरान डांस के कार्यक्रम रखवाए जाते हैं जहां लड़कियां-महिलाएं आकर डांस का जलवा दिखाती है। कुछ जगहों पर इसे आर्केस्ट्रा के नाम से भी जाना जाता है। यहां लोग डांस देखने जाते हैं और जिनके अंदर डांस का कीड़ा होता है, वहां वे भी अपने डांस का जलवा दिखाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें - ढोल की धुन पर चचा ने किया ऐसा खतरनाक डांस स्टेप, यूजर्स बोले - चचा उड़ के ही मानोगे क्या
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक डांसर गर्ल स्टेज पर डांस कर रही है। तभी वहां पास में बैठे एक अंकल के अंदर डांस का कीड़ा जाग उठता है और वह डांस करने के लिए स्टेज पर पहुंच जाते हैं। कभी वहां पर बल्ला लेकर उनकी पत्नी भी पहुंच जाती है और बल्ला से सोटने के लिए आगे बढ़ती हैं। लेकिन चचा मानने को तैयार नहीं होते हैं और मना करने के बावजूद डांस करते नजर आते हैं।
डांसर गर्ल के साथ डांस करते समय पहुंच गई पत्नी
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर काफी लोगों की प्रतिक्रयाएं देखने को मिल रही हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि इसे कहते हैं डांस का कीड़ा। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि चचा आज नाचकर ही मानेंगे। बता दें, इस वीडियो को gopal_solanki_atru नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अबतक 7 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
किशन गुप्ता author
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited