250 ग्राम आलू चोरी होने पर बुला ली पुलिस, वायरल हुआ UP के शख्स का VIDEO
Funny Video Today: वायरल वीडियो में देखेंगे कि यूपी पुलिसकर्मी ने शख्स से 112 नंबर पर कॉल करने की वजह पूछी। इसपर उसने ऐसी रामकथा सुनाई कि सुनकर किसी की भी हंसा छूट जाएगी।
यूपी में आलू चोरी हुए तो शख्स ने पुलिस को फोन लगा दिया। (Photo/X.com)
- आलू चोरी होने पर बुलाई पुलिस
- शख्स बोला 250 ग्राम आलू हुए चोरी
- वायरल हुआ मजेदार वीडियो
Funny Video Today: सोशल मीडिया की दुनिया भी बड़ी मजेदार है। यहां हर रोज ऐसे-ऐसे नजारे शेयर किए जाते हैं, जिन्हें देखकर हंसी रोकना मुश्किल होता है। कभी-कभी तो इतनी हंसी आती है कि देखकर पेट दर्द करने लगता है। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है जो किसी को भी हंसाकर लोटपोट कर देगा। वीडियो उत्तर प्रदेश में एक शख्स से जुड़ा बताया गया है। इसमें देखेंगे कि शख्स के 250 ग्राम आलू चोरी हो हुए तो बंदे ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को ही बुला लिया। मजेदार है कि पुलिस आती है और शख्स से फोन करने की वजह पूछती है।
आलू चोरी होने पर बुला ली पुलिस
अब शख्स पुलिसकर्मी के सवाल के जवाब में जो कुछ कहता है सबकुछ कैमरे में कैद है। इसमें देखेंगे कि करीब पचास साल के शख्स के पास पहुंचे पुलिसकर्मी ने उसका नाम पूछा। शख्स ने बताया कि उसका नाम भैया वर्मा और पिता का नाम स्वर्गीय रामा सर है। समस्या पूछने पर शख्स ने बताया कि उसने शाम चार बजे आलू छीलकर रखे थे। सोचा था कि वो बाद में आएगा और आलू की सब्जी बनाएगा। मगर इससे पहले ही उसके आलू गायब हो गए। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे देखकर शायद ही किसी की हंसी रुक पाएगी।
एक्स पर देखिए वीडियो
पुलिस की जांच की मांग
आलू चोरी की शिकायत करते हुए शख्स आगे कहता है कि उसके आलू चोरी हुए हैं और इसकी जांच की जानी चाहिए। अब उससे सवाल होता है कि उसके कितने आलू चोरी हुए हैं? जवाब में शख्स ने बताया कि चोरी हुई आलू का वजन ढाई से तीन सौ ग्राम के बीच होगा। फ्रेम के आखिर में देखेंगे कि आलू चोरी की शिकायत सुनकर पुलिसकर्मी ने शख्स ने सवाल पूछा कि वो कौन सी शराब पीता है। अब उसने जो जवाब दिया वाकई सुनकर मजा आने वाला है। मालूम हो कि वीडियो एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited