किसी 'मास्टरमाइंड जासूस' से कम नहीं UP पुलिस का ये कुत्ता, बिना सुराग ऐसे पकड़वाए नाबालिग के हत्यारे
UP Police Dog Johny Story: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के गंजडुंडवारा इलाके में एक नाबालिग की हत्या कर दी गई थी। नाबालिग के हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस काफी मशक्कत कर रही थी, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल रही थी। इसके बाद 'जॉनी' कुत्ते ने हत्यारों तक पहुंचने में पुलिस की मदद की।
यूपी पुलिस डॉग
- कासगंज में हो गई थी युवक की हत्या
- खोजी कुत्ते ने ऐसे की पुलिस की मदद
- आरोपियों तक पहुंचाने में पुलिस की मदद
UP Police Dog
युवक के हत्यारों को पकड़वाया
संबंधित खबरें
मामले को लेकर SP बीबीजीटीएस मूर्ति ने जानकारी दी कि नूरपुर गांव के रहने वाले पोपसिंह के 15 साल का बेटा दुर्गेश पिछले सोमवार को घर से ट्रैक्टर में लगी आटा चक्की लेकर आस-पास के गांवों में पिसाई करने गया था। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई और ट्रैक्टर व आटा चक्की लूट ली गई। दुर्गेश के गले में एक रस्सी बंधी थी। इस रस्सी और शव में आ रही गंध से खोजी कुत्ते जॉनी ने ढकरई गांव के आकाश चौहान और धीरेंद्र के घर तक पुलिस को पहुंचाया।
आरोपियों तक ऐसे पहुंचायाSP ने बताया कि ट्रैक्टर और चक्की ढूंढने में भी जॉनी ने अहम भूमिका निभाई। जॉनी ने ही सिढ़पुरा क्षेत्र के श्मशानघाट में खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली तक स्क्वायड टीम को पहुंचाया। बता दें कि पुलिस ने मामले का खुलासा कर तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा लूटी गई ट्रैक्टर ट्रॉली, मोबाइल फोन और नकदी भी बरामद कर ली है। आरोपियों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले खोजी कुत्ते 'जॉनी' को एसपी ने प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है।
डॉग स्क्वायड की अहम भूमिका रहीजाँच में लगी टीम को डॉग स्क्वायड की मदद से अहम सुराग मिले, मौके पर मृतक के गले में बधी रस्सी व मृतक के शव की गंध से संदिग्ध/अभियुक्तगण के निवास स्थान तक पहुँचा जा सका एवं थाना सिढपुरा क्षेत्रान्तर्गत खडे ट्रैक्टर के पास तक पहुँचा जा सका। थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 3 शातिर अभियुक्तगण-1-आकाश चौहान पुत्र सतेन्द्र 2- धीरेन्द्र पुत्र रविन्द्र, 3- राहुल चौहान को कादरगंज रोड बूडी गंगा के पुल से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । जिनके कब्जे से एक ट्रैक्टर मय आटा चक्की, मृतक दुर्वेश का ओपो कम्पनी का मोबाईल व गेहूँ बेचकर मिले 1350 रु बरामद किये गये ।
डॉग स्क्वायड व जानी को प्रशस्ति पत्रअभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमने ढकरई व धुबियाई मार्ग पर ट्रैक्टर व आटा चक्की के साथ दुर्वेश को पकड लिया था व आगे ले जाकर हम तीनों ने मिलकर दुर्वेश की गला घोंटकर हत्या कर दी थी तथा उसकी लाश को सडक के किनारे बाजरे के खेत में छिपा दिया था औऱ ट्रैक्टर व आटा चक्की को हम तीनों ले गये थे जो हमने सिढपुरा में खडा कर दिया था। ट्रैक्टर व आटा चक्की हमने बेचने के लिये लूटा था। पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा खुलासा करने वाली टीम को 25000 रु का ईनाम दिया गया साथ ही डॉग स्क्वायड व डॉग (जॉनी) को प्रशस्ति पत्र दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
ढोल की धुन पर चचा ने किया ऐसा खतरनाक डांस स्टेप, यूजर्स बोले - चचा उड़ के ही मानोगे क्या
आदमी है या जानवर! देखते ही देखते सफाचट कर गया आठ किलो बिरयानी, लोग बोले - क्या कैपसिटी है
97 की भीड़ में छिपकर बैठा है 96 नंबर, मगर कोई सिकंदर ही ढूंढ पाएगा
VIDEO: दूल्हे की बारात में लात-घूंसे बजाने लगे बैंड वाले, आखिर में जो दिखा हंसी ना रोक पाएंगे
VIDEO: शांत खड़े हाथी से भिड़ गया डॉगी, मगर फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited