किसी 'मास्टरमाइंड जासूस' से कम नहीं UP पुलिस का ये कुत्ता, बिना सुराग ऐसे पकड़वाए नाबालिग के हत्यारे

UP Police Dog Johny Story: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के गंजडुंडवारा इलाके में एक नाबालिग की हत्या कर दी गई थी। नाबालिग के हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस काफी मशक्कत कर रही थी, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल रही थी। इसके बाद '​जॉनी' कुत्ते ने हत्यारों तक पहुंचने में पुलिस की मदद की।

यूपी पुलिस डॉग

मुख्य बातें
  • कासगंज में हो गई थी युवक की हत्या
  • खोजी कुत्ते ने ऐसे की पुलिस की मदद
  • आरोपियों तक पहुंचाने में पुलिस की मदद

UP Police Dog Johny Story: आपने फिल्मों में अक्सर देखा होगा कि कुत्ता पुलिस की मदद करता है और बिना किसी सुराग कातिल तक पहुंचाता है। ऐसा ही कारनामा किया है यूपी पुलिस के कुत्ते 'जॉनी' ने। इस कुत्ता का कारनामा इतना जबरदस्त है, जिसके बाद सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ने भी कुत्ते की जमकर सराहना की है और उसे सम्मानित किया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के गंजडुंडवारा इलाके में एक नाबालिग की हत्या कर दी गई थी। नाबालिग के हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस काफी मशक्कत कर रही थी, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल रही थी। इसके बाद 'जॉनी' कुत्ते ने हत्यारों तक पहुंचने में पुलिस की मदद की।

संबंधित खबरें

युवक के हत्यारों को पकड़वाया

संबंधित खबरें

मामले को लेकर SP बीबीजीटीएस मूर्ति ने जानकारी दी कि नूरपुर गांव के रहने वाले पोपसिंह के 15 साल का बेटा दुर्गेश पिछले सोमवार को घर से ट्रैक्टर में लगी आटा चक्की लेकर आस-पास के गांवों में पिसाई करने गया था। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई और ट्रैक्टर व आटा चक्की लूट ली गई। दुर्गेश के गले में एक रस्सी बंधी थी। इस रस्सी और शव में आ रही गंध से खोजी कुत्ते जॉनी ने ढकरई गांव के आकाश चौहान और धीरेंद्र के घर तक पुलिस को पहुंचाया।

संबंधित खबरें
End Of Feed