होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

VIDEO: दिल्ली दूर है या फिर चांद, यूपी के छात्र ने दिया हिला देने वाला जवाब

Funny Video Today: मजेदार वीडियो में देखेंगे कि टीचर ने छात्र से पूछा कि वो बताए दिल्ली दूर या फिर चांद दूर है। फिर जो जवाब मिला किसी को भी हिला देगा।

Funny Class VideoFunny Class VideoFunny Class Video

टीचर ने बच्चे से पूछा था बहुत आसान सा सवाल। (Photo/X.com)

Funny Video Today: सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि हम चौंक जाते हैं। मगर कभी ऐसा कुछ दिखाई देता है कि हंसी रोकना तक मुश्किल होता है। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है, जो उत्तर प्रदेश के बरेली शहर का बताया गया है। वीडियो में देखेंगे कि क्लास में शिक्षक और छात्र हैं। इसमें टीचर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। वो एक-एक कर सभी के सामान्य ज्ञान का टेस्ट लेते हैं। बच्चों को बुलाया जाता है और सवाल पूछे जाते हैं। इसी क्राम में टीचर ने एक बच्चों को बुलाया और बहुत सामान्य सवाल पूछा। मगर बच्चे ने जवाब इतना असामन्य दिया कि सुनकर टीचर भी हिल गए।

जवाब जिसने टीचर को हिला दिया

वीडियो की शुरुआत में देखेंगे कि टीचर ने करीब सात साल के छात्र को बुलाया। उन्होंने बच्चे से पूछा कि दिल्ली दूर है या फिर चांद ज्यादा दूरी पर है। जवाब चांद था जोकि बहुत सामान्य है। मगर जवाब में बच्चा कहता है कि दिल्ली ज्यादा दूरी पर स्थित है। अब टीचर ने चौंकते हुए पूछा तो छात्र ने हिला देने वाला जवाब दिया। जवाब मिला कि चांद को हम देख सकते हैं मगर दिल्ली को देख नहीं सकते हैं। मजेदार है कि बच्चे का ये जवान सुनना था और टीचर की बोलती बंद हो गई। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो किसी को भी हंसाने के लिए काफी है।

एक्स पर देखिए वीडियो

मालूम हो कि बच्चे और टीचर का ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे है। वीडियो एक्स पर @Putkuuu नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed