US Ambassador Dance: 'तौबा-तौबा' गाने पर US के एंबेसडर ने मचाया धमाल, डांस का तड़का लगाकर हिला दिया दिल्ली एंबेसी, Watch Video

दिल्ली स्थित एम्बेसी से यूएस एंबेसडर का वीडियो क्लिप सामने आया है, जिसमें वह 'तौबा-तौबा' गाने पर तहलका मचा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कमाल का पंजाबी डांस भी किया है।

यूएस एंबेसडर का धमाकेदार डांस

मुख्य बातें
  • यूएस एंबेसडर का डांस वीडियो
  • 'तौबा-तौबा' गाने पर मचाया तहलका
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

US Ambassador Dance Video: दीवाली का त्योहार चल रहा है। कल यानी 31 अक्टूबर को पूरे देश में दीपोत्सव का पर्व मनाया जाएगा। इस बीच फेस्टिवल की मस्ती वाले कई सारे वीडियो सामने आ रहे हैं। इस लिस्ट में यूएस एंबेसडर की भी एक वीडियो है, जिसमें वह 'तौबा-तौबा' गाने पर कमाल का मूव्स दिखा रहे हैं, जिसे देख आप भी उनके फैन हो जाएंगे। यह नजारा दिल्ली स्थित यूएस एम्बेसी का है।

इस दौरान यूएस एंबेसडर ने पंजाबी डांस भी किया है, जो बेहद ही शानदार है। एथनिक लूक में वे काफी जच रहे हैं। बता दें, यूएस एंबेसडर का नाम एरिक गार्सेटी है, जो 53 साल के हैं। एरिक एक अमेरिकी राजनीतिज्ञ और राजनयिक हैं, जो 11 मई 2023 से भारत में यूएस एंबेसडर के रूप में कार्यरत हैं। वे 2013 से 2022 तक लॉस एंजिल्स के 42वें मेयर रहे थे। डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य के रूप में वे पहली बार 2013 के चुनाव में चुने गए थे।

End Of Feed