Uber के भारतीय ड्राइवरों का मजाक उड़ाने पर अमेरिकी महिला को नौकरी से निकाला, वायरल हुई पोस्‍ट

Viral News: पोस्‍ट में महिला ने लिखा कि, 'मुझे लगता है कि मुझे और मेरे परिवार को परेशान करना पर्याप्त नहीं था, अब वह क्षण आ गया है जब मुझे यहां ट्वीट किए गए मज़ाक के कारण मेरी नौकरी से निकाल दिया गया है।'

महिला की गई नौकरी।

Viral News: एक अमेरिकी महिला ने दावा करते हुए कहा है कि, उसे Uber के भारतीय ड्राइवरों पर मजाकिया पोस्‍ट करने के कारण नौकरी से निकाल दिया गया था। यह चुटकुला उसने एक्स पर पोस्ट किया था। हान नाम की इस महिला के मुताबिक, चूंकि उसके मजाक को नस्‍लवादी माना गया था इसलिए उसकी पहचान उजागर कर दी गई और परिवार को परेशान किया गया। इस पोस्ट को एक्स पर 9 मिलियन से ज़्यादा बार देखा गया, साथ ही सैकड़ों लोगों ने कमेंट भी किया। कई कमेंट्स में महिला को नस्लवादी बताया गया, और हान को भारी विरोध का सामना करना पड़ा।

महिला के पोस्‍ट में कहा गया कि, उसे इस पोस्ट के कारण नौकरी से निकाल दिया गया था। उसने यह नहीं बताया कि वह कहां काम करती है, लेकिन उसने कहा कि वह एक वेट्रेस है। अपनी पोस्‍ट में महिला ने लिखा कि, 'मुझे लगता है कि मुझे और मेरे परिवार को परेशान करना पर्याप्त नहीं था, अब वह क्षण आ गया है जब मुझे यहां ट्वीट किए गए मज़ाक के कारण मेरी नौकरी से निकाल दिया गया है। यह पागलपन की बात है कि कुछ गंभीर रूप से असुरक्षित लोग वास्तव में इतनी बेवकूफ़ी भरी बात के लिए आपकी नौकरी छीन सकते हैं! क्या यह वह हिस्सा है जहां मैं प्रसिद्ध हो जाऊंगी और पॉडकास्ट पर जाना शुरू करूंगी!?'

कमेंट बॉक्‍स में कई लोगों ने सुझाव देते हुए कहा कि, वह मदद के लिए एक्स से संपर्क करें क्योंकि एलन मस्क ने एक बार उन लोगों की कानूनी फीस को कवर करने का वादा किया था जिन्हें उनके ट्वीट के लिए उनके नियोक्ताओं द्वारा निकाल दिया गया था या जिनके साथ अनुचित व्यवहार किया गया था। गौरतलब है कि, हान का एक्स हैंडल @hannaahhn है और उन्‍होंने कहा कि वह एक्स के साथ इस मामले को आगे बढ़ाने की योजना बना रही है।

End Of Feed